लखनऊ। राजधानी लखनऊ में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के घर पर वापसी के मौके पर नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सीएम योगी भी शामिल हुए। इस दौरान योगी ने कहा कि ऐतिहासिक AxiomMission4 को सफलता के शिखर तक पहुंचाने वाले भारत के गौरव, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का गृह जनपद लखनऊ में स्वागत। भारत की प्रतिभा, परिश्रम और आत्मविश्वास की प्रतीक आपकी असाधारण उपलब्धि नई पीढ़ी को विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।
शुभांशु शुक्ला और उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं
सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि ऐतिहासिक AxiomMission4 की सफलता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले देश के गौरव व लखनऊ के लाल ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का आज लखनऊ में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में भव्य स्वागत किया गया। पूर्ण विश्वास है कि उनकी इस ऐतिहासिक यात्रा से भारत तथा उत्तर प्रदेश के लिए अंतरिक्ष क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे और युवाओं एवं आने वाली पीढ़ी को स्पेस सेक्टर में आगे बढ़ने की प्रेरणा प्राप्त होगी।
READ MORE: सीएम योगी से मिले शुभांशु शुक्ला, Axiom4 मिशन के सफल संचालन के लिए मुख्यमंत्री ने दी बधाई
बता दें कि शुभांशु शुक्ला, एक्सिओम-4 निजी अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा थे, जो 25 जून को फ्लोरिडा से रवाना हुआ और 26 जून को आईएसएस पर पहुंचा। वे 15 जुलाई को पृथ्वी पर वापस लौटे. बीते शनिवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक विमान में बैठे हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी। उन्होंने लिखा, ‘भारत वापस आने के लिए विमान में बैठते ही मेरे दिल में कई तरह की भावनाएं उमड़ रही हैं।
READ MORE: स्वागतम् लखनऊ के लाल : अपने शहर पहुंचे शुभांशु शुक्ला, एयरपोर्ट पर किया गया भव्य स्वागत, डिप्टी सीएम समेत माता पिता भी रहे मौजूद
उन्होंने आगे लिखा था कि ‘मुझे उन शानदार लोगों को पीछे छोड़कर जाने का दुख है जो इस मिशन के दौरान पिछले एक साल से मेरे दोस्त और परिवार थे। मैं मिशन के बाद पहली बार अपने सभी दोस्तों, परिवार और देश के सभी लोगों से मिलने को लेकर भी उत्साहित हूं। मुझे लगता है जिंदगी यही है – सब कुछ एक साथ।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें