हेमंत शर्मा, रायपुर. सालासर स्टील कंपनी ने अपने डीलर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है. कंपनी मालिक ने आरोप लगाया कि भिलाई निवासी अश्विनी द्विवेदी ने 40 लाख का सरिया लेने के बाद भी भुगतान नहीं किया. कंपनी द्वारा रकम मांगे जाने पर आरोपी लगातार घूमाता रहा. इसके बाद मंगलवार को कंपनी की ओर से मैनेजर ने मामले की आमानाका थाने में शिकायत की है.

आमानाका पुलिस के मुताबिक सालासर कंपनी के मालिक विनय माहेश्वरी ने शिकायत दर्ज कराई कि वंदना स्टील भिलाई के संचालक अश्विनी द्विवेदी ने कंपनी से 11 दिसंबर 2017 से लेकर 26 मई 2018 बीच 40 लाख 31 हजार कीमत का 170 टन छड़ खरीदा. इस छड़ का पैसा उसने बाद में देने का आश्वासन दिया. इसके बाद लगातार वह पैसे देने के नाम पर घूमता रहा.

इसी बीच उसने सालासर कंपनी को 40 लाख 31 हजार का चेक दिया. जब कंपनी ने उसका चेक लगाया तो वह बाउंस हो गया. अश्विनी द्विवेदी के खाते में पैसे नहीं थे. अश्विनी ने खाते में पैसे नहीं होने के बावजूद चेक दिया.

पुलिस ने कहा कि शिकायत सामने आने के बाद जांच कर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.