हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के मेनगांव थाना क्षेत्र के ग्राम अवरकच्छ की रहने वाली नवविवाहिता खुशबू उम्र 23 ने अपने पति पर हैवानियत की सारी हदें पार करने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि उसका पति दिलीप (निवासी अंजड, जिला बड़वानी) न केवल दहेज की मांग करता था, बल्कि शादी के बाद से ही उसे नापसंद करने के चलते आए दिन बेरहमी से पीटता था। 

घटना रविवार रात की है जब पति दिलीप ने पहले रसोई गैस चूल्हे पर चाकू गर्म किया और फिर उसे शरीर के विभिन्न हिस्सों पर दागा। गर्म चाकू से दागने के बाद भी वह रुका नहीं, मारपीट जारी रखी। पीड़िता की शादी 2 फरवरी 2025 को दिलीप नामक युवक से परिवार की सहमति से हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद से ससुराल में उसका जीवन नर्क बन गया।

घटना की जानकारी मिलते ही खुशबू के भाई ने तुरंत अंजड जाकर बहन को ससुराल से छुड़ाया और खरगोन जिले के मेनगांव थाना लेकर पहुंचा। वहां से पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। मामले की जानकारी मिलते ही जैतापुर थाने की महिला एएसआई भी अस्पताल पहुंचीं और पीड़िता के बयान दर्ज किए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H