वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। मरही माता मंदिर दर्शन करने पहुंचे एक ही परिवार के चार लोग नाले में बह गए। हादसे में तीन बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है। बताया जा रहा है कि तेज बारिश के कारण नाले में अचानक बाढ़ आने से यह घटना हुई।

जानकारी के अनुसार, भाटापारा और बिलासपुर निवासी श्रद्धालु परिवार बेलगहना थाना क्षेत्र के खोंगसरा स्थित मरही माता मंदिर दर्शन के लिए गए थे। इस दौरान परसदा निवासी गौरी ध्रुव (13 वर्ष), निशांत ध्रुव (5 वर्ष) और भाटापारा निवासी बलराम ध्रुव की 13 वर्षीय बेटी मुस्कान ध्रुव का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि बलराम ध्रुव अब तक लापता हैं।

घटना बेलगहना, पेंड्रा इलाके में लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण हुई, जिससे नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान जारी है।