नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ (National Morning News Brief): कल (25 अगस्त 2025) की खबरों में मोदी की डिग्री सार्वजनिक नहीं होगी; एस्ट्रोनॉट शुभांशु से लिपटकर रोईं मां, अहमदाबाद से ट्रंप को पीएम मोदी ने दिया जवाब, जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर पहली बार बोले अमित शाह प्रमुख रहीं।

1. मोदी की डिग्री सार्वजनिक नहीं होगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ग्रेजुएशन डिग्री से संबंधित जानकारी का खुलासा करने के केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) के आदेश को दिल्ली हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश को चुनौती दी थी। CIC ने 2016 में दायर एक RTI याचिका के आधार पर दिल्ली यूनिवर्सिटी को पीएम मोदी की ग्रेजुएशन डिग्री से संबंधित जानकारी का खुलासा करने का निर्देश दिया गया था।

2. स्ट्रोनॉट शुभांशु से लिपटकर रोईं मां
अंतरिक्ष यात्रा से लौटने के बाद एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला 41 दिन बाद लखनऊ पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर एस्ट्रोनॉट बनकर पहुंचे स्कूली बच्चों ने उनका वेलकम किया। इस दौरान उनका पूरा परिवार भी मौके पर मौजूद रहा। महीनों बाद बेटे से मिलकर स्ट्रोनॉट शुभांशु की मां की आंखें भर आई। अपने बेटे से लिपटकर रोने लगी। प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खुद एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला को रिसीव किया।

3. अहमदाबाद से ट्रंप को पीएम मोदी ने दिया जवाब
पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में 5400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। यहां जनसभा में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर, ट्रंप के टैरिफ के साथ ही कांग्रेस पर हमला बोला। टैरिफ को लेकर पीएम मोदी कहा दुनिया में आज आर्थिक स्वार्थ की राजनीति हो रही है। सब कोई अपना फायदा करने में लगा है। हम सब कुछ देख रहे हैं। सरकार लघु उद्यमियों, किसानों, पशु पालकों का अहित नहीं होने देगी। दबाव कितना ही क्यों न हो, हम झेलने की ताकत बढ़ाते जाएंगे।

4. जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर पहली बार बोले अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। अमित शाह ने एक इंटरव्यू में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया था। उन्होंने कहा कि वह संवैधानिक पद पर थे और इस हिसाब से उन्होंने अच्छा काम किया। इसके साथ ही गृहमंत्री ने विपक्ष के उन दावों को भी खारिज कर दिया कि वह नजरबंद हैं।
पूरी खबर पढ़े…
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
शिवराज सिंह चौहान बन सकते हैं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्षः मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP National President) बन सकते हैं। शिवराज सिंह चौहान ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) से मुलाकात की है। बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई। बंद कमरे में दोनों के बीच क्या बात हुई है ये तो नहीं निकल कर आया है। हालांकि बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के संघ ने माथापच्ची शुरू कर दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में शिवराज सिंह चौहान भी हैं। शिवराज संघ के भी पसंदीदा कैंडिडेट में शामिल हैं। लिहाजा दोनों नेताओं के बीच मुलाकात इसी सिलसिले में हुई है। (पढ़े पूरी खबर)
पीएम मोदी के बाद दिल्ली HC ने रद्द किया स्मृति ईरानी से जुड़ी जानकारी देने वाला आदेशः पीएम मोदी के बाद अब दिल्ली हाई कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की शिक्षा से जुड़ी जानकारी देने की मांग आदेश को भी रद्द कर दिया है। स्मृति ईरानी ने साल 1991 में दसवीं और सा 1993 में 12वीं परीक्षा पास की थी या नहीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीएसई को आरटीआई के तहत यह जानकारी देने के निर्देश देने वाले आदेश को सोमवार को रद्द कर दिया। यह फैसला सुनाते वक्त न्यायमूर्ति सचिन दत्ता ने कहा कि विवादित आदेश में सीआईसी का पूरा दृष्टिकोण पूरी तरह से गलत था। (पढ़े पूरी खबर)
प्रशांत किशोर बोले- राहुल गांधी की औकात नहीं: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति की गरमाहट बढ़ रही है। इस बीच नेताओं के बीच जुबान जंग पहले से और भी तेज हो गई है। इसी क्रम में जन-सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (पीके) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। पीके ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट शब्दों में कहा कि, राहुल गांधी और कांग्रेस की बिहार में कोई औकात नहीं है। यह लोग राजद के पिछलग्गू दल मात्र हैं। उन्होंने आगे कहा कि, राहुल गांधी को कौन गंभीरता से लेता है? वे महागठबंधन जितनी ताकत लगाकर सभा में भीड़ तो जुटा लेते हैं, पर असली असर नहीं होता। गांव में हमारी सभाओं में इससे भी ज्यादा लोग आते हैं। (पढ़े पूरी खबर)
एल्विश के घर फायरिंग करने वाले दो शार्प शूटर दिल्ली में गिरफ्तारः गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने दो शार्प शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है । इस मामले में अब तक कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है । पहला आरोपी फरीदाबाद पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया जबकि दूसरे आरोपी जिसकी मोटरसाइकिल वारदात में इस्तेमाल हुई थी उसको गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया और अब फायरिंग करने वाले दोनों शार्प शूटर्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। (पढ़े पूरी खबर)
एक कानून से टूट गई BCCI-Dream11 की 358 करोड़ वाली डील: एशिया कप 2025 शुरू होने में अब महज 15 दिन बचे हैं, लेकिन उससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और Dream11 के बीच हुआ बड़ा करार खत्म हो गया है। दरअसल, हाल ही में लागू हुए ‘ऑनलाइन गेमिंग (प्रमोशन और रेग्युलेशन) बिल 2025’ के बाद BCCI ने यह कदम उठाया है। ऐसे में अब बीसीसीआई को एशिया कप 2025 में बिना टाइटल स्पॉन्सर वाली टीम भेजनी होगी। (पढ़े पूरी खबर)
आज की प्रमुख इवेंट्सः-
- पीएम मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन। मारुति सुज़ुकी के प्लांट का दौरा करेंगे।
- आज सुपौल में वोटर अधिकार यात्रा, प्रियंका गांधी के साथ -साथ तेलंगाना मुख्यमंत्री के शामिल होने की संभावना
- दिल्ली के विज्ञान भवन में आरएसएस के राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम का पहला दिन।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक