UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 26 अगस्त को प्रदेश के 40 से ज्यादा जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिससे लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने जलभराव की आशंका जाहिर की है. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.

इसे भी पढ़ें- ‘उत्तर प्रदेश में लूट मचा रखी है…’, अखिलेश ने भाजपा पर बोला तीखा हमला, कहा- पीडीए के नेताओं को झूठे मुकदमों में जेल भिजवाया

किन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में बारिश की आशंका जाहिर की है.

इसे भी पढ़ें- साहब ये मेरी जमीन है….! नायब तहसीलदार का सनका माथा, किसान को जड़ा थप्पड़, हालत गंभीर

आने वाले दिनों में मौसम का हाल

वहीं इसी तरह 27 और 28 अगस्त को कुछ जगहों पर ही बारिश हो सकती है. लेकिन इसे लेकर भी कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. 29 अगस्त से मौसम फिर से बदलेगा. जिसके बाद प्रदेश के दोनों हिस्सों में फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है. 30 अगस्त को भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.