Railway News : रायपुर. अगर आप भी आने वाले दिनों में ट्रेन से सफर करने वाले हैं, तो यह खबर आपके काम की साबित हो सकती है. रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. दक्षिण मध्य रेलवे ने रेल पैसेंजर्स की बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए 30 सितंबर तक चल रही चर्लापल्ली-रक्सौल-चर्लापल्ली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सेवाओं को 27 नवंबर तक जारी रखने का निर्णय लिया है. मौजूदा ठहरावों, समय सारिणी व संरचना के साथ ये ट्रेनें संचालित रहेंगी.

रेलवे मुताबिक 6, 13, 20, 27 अक्टूबर तथा 3, 10, 17, 24 नवंबर तक चर्लापल्ली से चलने वाली गाड़ी संख्या 07005 चर्लापल्ली -रक्सौल स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा जारी रखेगी. वहीं, 9, 16, 23, 30 अक्टूबर तथा 6, 13, 20, 27 नवंबर तक रक्सौल से चलने वाली गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल-चर्लापल्ली स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा जारी रखेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 24 कोच होंगे. इनमें 1 प्रथम वातानुकूलित, 3 वातानुकूलित 2-टियर, 2 वातानुकूलित 3-टियर, 12 स्लीपर, 4 सामान्य श्रेणी व 02 सीटिंग कम लगेज कोच शामिल हैं.