कुंदन कुमार/ पटना। बिहार की राजधानी पटना में हाल के दिनों में घटित दर्दनाक घटनाओं ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीते कुछ दिनों में घर में घुसकर 5-6 बच्चों की निर्मम हत्या की वारदातों से पूरा बिहार दहशत में है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इन घटनाओं को लेकर सरकार पर कड़ा हमला बोला है।

अपराधियों का मनोबल बढ़ गया

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में विधि व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। सुनवाई और कार्रवाई के अभाव में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। पटेल नगर में दो बच्चों की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की गाड़ी पर हमला किया, लेकिन मंत्री महोदय इतने असंवेदनशील और अहंकारी हैं कि पीड़ित परिवार से बात करना भी अपना अपमान समझते हैं।

घर में घुसकर हत्या का नया ट्रेंड बन गया

तेजस्वी ने आगे कहा कि मोदी जी के अपराधियों वाले मंगलराज में सत्ताधारी भाजपाई गुंडों द्वारा घर में घुसकर हत्या का नया ट्रेंड बन गया है। जब अपराधी प्रवृत्ति के नायब मुख्यमंत्री पुलिस को हांकेंगे तो कानून-व्यवस्था की दुर्दशा होना तय है।

पटना में क्या हुआ?

15 अगस्त को भाई-बहन की हत्या के विरोध में सोमवार को लोगों ने अटल पथ को जाम कर दिया। गोकुल इलाके में उग्र भीड़ ने सड़क पर आगजनी की, वाहनों में तोड़फोड़ की और पुलिस पर पत्थरबाजी की। डायल-112 की दो बाइकों और मद्यनिषेध विभाग की स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया गया।

1 किमी लंबा जाम लगा रहा

हालात बेकाबू होते देख पुलिस को 2-3 राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी। करीब ढाई घंटे तक अटल पथ पर अफरा-तफरी और 1 किमी लंबा जाम लगा रहा। इसी दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और लालू यादव की गाड़ियां भी फंस गईं। गुस्साई भीड़ ने मंगल पांडे की गाड़ी पर पथराव किया, जिन्हें पुलिस ने सुरक्षित निकाला।

7 पुलिसकर्मी घायल हो गए

इस हिंसक प्रदर्शन में 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें एक SI की हालत गंभीर है। पुलिस ने 7 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है और 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें