शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में एक नाबालिग छात्रा के साथ अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक लड़की भी शामिल है। जानकारी के अनुसार, दो महीने पहले आरोपियों ने पार्टी के बहाने नाबालिग को फ्लैट में बुलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। जब पीड़िता गर्भवती हुई, तो मुख्य आरोपी और उसके साथियों ने उसे डराने-धमकाने के लिए उसका अपहरण कर लिया। 

READ MORE: नेशनल हाइवे पर भीषण हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, हादसे का मंजर देख सहम उठे लोग  

जानकारी के मुताबिक इस अपहरण में एक युवती ने भी अहम भूमिका निभाई। नाबालिग ने किसी तरह अपने पिता को इस घटना की पूरी जानकारी दी, जिसके बाद थाना कोलार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथ-साथ उसके महिला और पुरुष मित्र सहयोगियों को POCSO एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। 

READ MORE: पति की हैवानियत: नवविवाहिता को गर्म चाकू से दागा, नहीं करता था पसंद, दहेज के लिए भी कर रहा था प्रताड़ित 

इसके अलावा, जिस होटल में नाबालिग को ले जाया गया था, वहां के मैनेजर को भी हिरासत में लिया गया है। कोलार पुलिस इस मामले में सख्ती से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H