Rajasthan News: RAS-2013 पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड अमृतलाल मीणा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. अमृतलाल राजस्थान के करौली जिले का रहने वाला था. मिली जानकारी के अनुसार, वह 21 से 23 अगस्त तक वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती रहा.

24 अगस्त को जब परिजन उसे जयपुर ला रहे थे, तब आगरा के पास रास्ते में उसकी मौत हो गई. परिवार ने हत्या का आरोप लगाते हुए करौली जिले के नादौती थाने में मामला दर्ज कराया है. परिजनों का कहना है कि उसे खाने में जहर देकर मारने की साजिश रची गई. यह मामला वाराणसी पुलिस को जांच के लिए सौंपा गया है.
परिजनों को 23 अगस्त को मिली थी सूचना
परिवार का कहना है कि 23 अगस्त को आरके सिंह बिहारी नामक व्यक्ति ने अस्पताल में भर्ती होने की खबर दी थी. जब परिजनों ने फोन किया तो उसका नंबर बंद मिला. रविवार को परिजन वाराणसी पहुंचे. आरके सिंह लंबे समय से पेपर लीक गिरोह से जुड़ा रहा है. बाद में हिंडौन में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिवार को सौंप दिया गया. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे.
100 से ज्यादा लोगों को बनवाया अफसर
अमृतलाल करौली गवर्नमेंट कॉलेज में लेक्चरर था. 2009 से 2014 के बीच उसने 100 से ज्यादा लोगों को गजेटेड अफसर बनवाने में भूमिका निभाई थी. जांच में सामने आया कि उसने अपने रिश्तेदारों और करीबी लोगों को पेपर उपलब्ध कराए थे. RAS-2013 की टॉप-50 मेरिट में 32 उम्मीदवार उसके क्षेत्र से थे. आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, उसके परिवार और रिश्तेदारी के 20 लोग टॉप-50 में शामिल थे. यहां तक कि उसकी पत्नी भी मेरिट में आई थी. गिरोह में संजीव मीणा, हंसराज मीणा और सुनील कुमार जैसे नाम भी सामने आए थे.
कई परीक्षाओं में अनियमितताओं के आरोप
RAS-2013 के अलावा द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती और स्कूल ऑफ एजुकेशन फैकल्टी भर्ती में भी गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आई थीं. प्रदेश के कई थानों में उसके खिलाफ पेपर लीक से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
पढ़ें ये खबरें
- सीएम की भी परवाह नहीं! ससुरालियों की प्रताड़ना और धमकी झेल रही थी महिला, शिकायत के एक महीने बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, किसका इंतजार कर रही पुलिस?
- मैहर में प्रिंसिपल की हैवानियत: छात्राओं को बेहोश होने तक पीटा, फिर कुर्सी में बैठकर कहा- दो थप्पड़ में होश में आ गई
- IPS पूरन कुमार सुसाइड केस में राहुल गांधी की एंट्री से चढ़ा सियासी पारा, CM सैनी ने आनन-फानन में रद्द किया अपना दिल्ली दौरा ; पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे राहुल
- Today’s Top News : Collector-SP Conference में सीएम साय ने तीन जिलों के एसपी को लगाई फटकार, धर्मांतरण पर सरकार बेहद सख्त, नए विधानसभा भवन का पीएम मोदी राज्योत्सव पर करेंगे लोकार्पण, राजिम में बिक रहा था बच्चों की जान लेने वाला कफ सिरप, भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में EOW ने पेश किया 7,600 पन्नों का चालान… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- ‘आपसी सहमति से बने संबंध को नहीं माना जा सकता दुष्कर्म’, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को किया निरस्त, CAF जवान को किया बरी