कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. प्रशासन की लापरवाही की वजह से बड़ी घटना घटी है. खुले नाले में दो बच्चे बह गए. बच्चों को बहता देख ऑटो चालक ने बचाने की कोशिश की और करंट की चपेट में आने से चालक की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और नाले में बहे बच्चों की खोजबीन शुरू की. पुलिस ने एक बच्चे की लाश को बरामद कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- हादसा, खून के छीटे और हाइवे पर लाशें ही लाशेंः तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी ठोकर, 11 लोगों की मौत, 45 घायल
बता दें कि पूरा मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव ईदगाह रोड के पास का है. जहां बीती शाम बारिश की वजह से सड़क में जलभराव हो गया था. इस दौरान 2 बच्चे प्रशासन की लापरवाही का शिकार हो गए. दोनों एक खुले नाले में समा गए. जिन्हें बचाने के लिए एक ऑटो चालक भी दौड़ा, जिसकी कीमत उसने अपनी जानकर देकर चुकाई, लेकिन वह दोनों को नहीं बचा सका.
इसे भी पढ़ें- यूपीवासियों जरा संभलकर रहिएगा… 40 से ज्यादा जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी, जानिए कहां-कहां बरसेंगे बदरा
वहीं मामले की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी, पुलिस और कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चों की तलाश जारी करवाई. काफी जद्दोजहद करने के बाद एक बच्चे की लाश बरामद की गई. बच्चे की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है. जिलाधिकारी ने जांच कर जिम्मेदार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें