अविनाश श्रीवास्तव/ सासाराम। शहर में सोमवार को प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक दर्दनाक मामला सामने आया जिसने पूरे जिले को दहला दिया। नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड जीटी रोड स्थित आरव गेस्ट हाउस में प्रेमी जैकी नट ने अपनी प्रेमिका काजल को गोली मारने के बाद खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी है।

कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई

सूत्रों के मुताबिक, गोली लगने के बाद काजल की मौके पर मौत नहीं हुई, वह गंभीर रूप से घायल होकर चीखने लगी। इसके बाद जैकी ने खुद को सिर में गोली मार ली, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट और कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं।

सुसाइड नोट का खुलासा

सुसाइड नोट में जैकी नट ने लिखा कि काजल की शादी मोहित शर्मा नामक युवक से तय कर दी गई थी। काजल की मां गायत्री देवी सब कुछ जानती थीं, फिर भी बेटी की शादी मोहित शर्मा से करवाना चाहती थीं। जैकी और काजल दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे और इस स्थिति में उन्हें आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं दिखा। सुसाइड नोट से स्पष्ट हुआ कि दोनों ने रजामंदी से खुदकुशी की योजना बनाई थी।

पुलिस और एफएसएल की जांच

रोहतास के एसपी रौशन कुमार देर रात घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की बारीकी से जांच की। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए। लगभग 7 घंटे की मशक्कत के बाद परिजनों ने शव को होटल के कमरे से बाहर निकालने दिया। घायल काजल की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

अंतरजातीय प्रेम प्रसंग का मामला

पुलिस के अनुसार यह पूरा मामला अंतरजातीय प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। सामाजिक दबाव और परिवार की जिद के कारण यह दुखद घटना हुई। पुलिस ने मृतक जैकी का शव पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है। यह मामला एक बार फिर समाज में प्रेम और रिश्तों को लेकर बने दबाव और मानसिक तनाव पर गंभीर सवाल खड़े करता है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें