अमित पवार, बैतूल। शहर के सरदार विष्णु सिंह गोंड बस स्टैंड पर शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया है। हाथ में चाकू लेकर गाली-गलौज कर रहे शराबी युवकों ने बस स्टैंड पर दहशत फैला दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस जवान और अन्य पुलिसकर्मियों ने शराबी युवकों को पकड़ने की कोशिश की। इसी दौरान एक युवक ने ट्रैफिक पुलिस जवान पर हमला कर दिया और सिर से वार कर जवान को घायल कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
चाकू लेकर बस स्टैंड में फैला रहे थे हदशत
दरअसल तीन शराबी युवक चाकू लेकर बस स्टैंड पर हंगामा कर रहे थे। सूचना पर पुलिस पहुंची और युवकों को समझाने का प्रयास किया। इसी दौरान एक युवक ने ट्रैफिक जवान पर हमला बोल दिया। घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
एक आरोपी कल जेल से छूटा था
पुलिस ने तीनों युवकों को चाकू सहित हिरासत में लिया है। इनमें से दो युवक आदतन अपराधी बताए जा रहे है। खास बात यह है कि एक आरोपी कल ही जेल से बाहर आया है। फिलहाल पुलिस ने तीनों शराबी युवकों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें