कुमार इंदर, जबलपुर। नर्मदा नदी पर बने बरगी डैम के आज 9 गेट फिर से खोले जाएंगे, बरगी डैम के कैचमेंट एरिया में हो रही लगातार बारिश के चलते डैम में जलस्तर बढ़ गया है। उसी को नियंत्रित करने के लिए आज बांध के नौ गेट खोलकर पानी की निकासी की जाएगी। रानी अवंति बाई सागर लोधी परियोजना बरगी बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने आज मंगलवार को सुबह 11 बजे इसके 9 जलद्वारों को 0.78 मीटर की औसत ऊंचाई तक खोला जायेगा।

1097 CUBIC जल की निकासी

सहायक यंत्री, बाढ़ नियंत्रण, बरगी बांध के अनुसार मंगलवार 26 अगस्त की सुबह 06 बजे बांध का जल स्तर 422.85 मीटर आंका गया। वर्तमान में बांध की जल उपयोगी क्षमता 3205.50 mcm (100.80%) है। वर्तमान में बांध में पानी की आवक 1585 cumec है। जल भराव क्षेत्र में वर्षा को ध्यान में रखते हुए, आज मंगलवार को सुबह 11 बजे बांध के 9 जल द्वार 0.78m औसत ऊंचाई तक खोल कर 1097 CUBIC (क्यूबिक) जल की निकासी की जायेगी।

बड़ी खबरः शिक्षकों के ई अटेंडेंस के लिए एप को बनाने वाली कंपनी के अधिकारी पाकिस्तानी, इंजीनियर बांग्लादेशी,

3 से 4 फुट पानी की बढ़ोतरी

बरगी डैम के 9 गेट खोलने से नर्मदा नदी के घाटों पर 3 से 4 फुट पानी की बढ़ोतरी होगी। बांध में पानी की आवक के अनुसार जल की निकासी को घटाया अथवा बढ़ाया जा सकेगा। बांध प्रशासन ने निचले क्षेत्र के रहवासियों से मां नर्मदा के घाटों से दूरी बनाए रखने की अपील की है।

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में तीन सिस्टम एक्टिव, 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H