दिल्ली में वकीलों की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रहेगी। वकीलों ने घोषणा की है कि वे न्यायालय परिसरों के बाहर प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली के सभी जिला न्यायालय बार संघों की कोऑर्डिनेशन कमेटी के अतिरिक्त महासचिव तरुण राणा ने बताया कि यह हड़ताल उपराज्यपाल (LG) के 13 अगस्त को जारी आदेश के विरोध में है। आदेश के तहत पुलिस अधिकारियों को थानों से ही अदालतों में सबूत पेश करने की अनुमति दी गई है। वकीलों का कहना है कि यह आदेश न्यायिक प्रक्रिया को कमजोर करता है और अदालत की गरिमा पर सवाल उठाता है। इस फैसले के विरोध में वकील लगातार चौथे दिन अदालतों में कामकाज नहीं करेंगे।

CM रेखा गुप्ता का अधिकारियों को सख्त निर्देश; दिल्ली में विकास कार्यों में तेजी लाएं, लापरवाही बर्दाश्त नहीं

बैठकों से नहीं निकला हल, हड़ताल जारी रहेगी

दिल्ली के सभी जिला न्यायालय बार संघों की कोऑर्डिनेशन कमेटी के अतिरिक्त महासचिव तरुण राणा ने बताया कि 25 अगस्त को समिति की बैठक हुई थी। इसके अलावा, दिल्ली की मुख्यमंत्री के साथ भी बातचीत हुई थी, लेकिन अभी तक कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है। राणा ने कहा कि इसी वजह से आम सहमति से निर्णय लिया गया है कि 26 अगस्त को भी दिल्ली की सभी जिला अदालतों में वकील कामकाज नहीं करेंगे।

सरकारी वकीलों और पुलिस अधिकारियों के प्रवेश पर रोक

कोऑर्डिनेशन कमेटी के अतिरिक्त महासचिव तरुण राणा ने कहा कि हड़ताल के दौरान सरकारी वकीलों, प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई के अभियोजकों, नायब अदालतों सहित पुलिस अधिकारियों को मंगलवार को अदालतों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एलजी का आदेश आम लोगों के खिलाफ है और न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करता है। इस फैसले के विरोध में 26 अगस्त को सभी जिला न्यायालय परिसरों के बाहर वकील प्रदर्शन भी करेंगे, ताकि आम जनता को इस आदेश के प्रभाव से अवगत कराया जा सके।

AAP के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर ED की छापेमारी, अस्पताल निर्माण घोटाले में 13 ठिकानों पर एक्शन

22 अगस्त से जारी है हड़ताल, आम जनजीवन प्रभावित

दिल्ली की जिला अदालतों के वकील 22 अगस्त से लगातार हड़ताल पर हैं। सोमवार को भी वकीलों ने कामकाज से दूरी बनाए रखी। हड़ताल के चलते अदालतों के आसपास भारी जाम की स्थिति पैदा हो गई, जिससे आम लोगों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई रास्तों को बंद किया और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की।

रोहिणी कोर्ट के पास ट्रैफिक जाम

हड़ताल के कारण रोहिणी जिला अदालत के पास मधुबन चौक, पीतमपुरा और शिवा मार्केट इलाके में जाम के हालात बने रहे। रिठाला से वजीरपुर की ओर जाने वाले वाहनों को ट्रैफिक पुलिस ने साईं बाबा चौक, एम2के सिनेमा, बाहरी रिंग रोड और ब्रिटानिया चौक के रास्ते वजीरपुर की ओर डायवर्ट किया।

50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ प्रभावी होने से पहले एक्शन में मोदी सरकार, आज PMO की उच्चस्तरीय बैठक

यात्रियों को दी गई वैकल्पिक मार्ग की सलाह

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि द्वारका, गुरुग्राम और आईजीआई एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को यूईआर-2 से होकर जाने की सलाह दी गई। वहीं तीस हजारी अदालत के आसपास बुलवर्ड रोड, रिंग रोड, रानी झांसी फ्लाईओवर, राजपुर रोड और लोथियन रोड पर भी लंबा जाम देखा गया।

दिल्ली की कई अदालतों के पास यातायात प्रभावित

हड़ताल के कारण दिल्ली की विभिन्न जिला अदालतों के आसपास यातायात पर भी गहरा असर पड़ा। पुलिस ने दबाव कम करने के लिए वाहनों को अन्य मार्गों की ओर मोड़ा, लेकिन कई इलाकों में जाम की स्थिति बनी रही। राउज एवेन्यू अदालत के बाहर डीडीयू मार्ग, आईटीओ चौक, कमला मार्केट और जेएलएन मार्ग पर यातायात बाधित रहा। साकेत अदालत के कारण सुबह से दोपहर तक आसपास की सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। उधर, पटियाला हाउस अदालत के समीप इंडिया गेट, शेरशाह मार्ग और तिलक लेन पर भी लंबा जाम देखने को मिला, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक