Noida Nikki Murder Case Update: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी हत्याकांड से पूरा देश में गुस्सा है। मामले में मुख्य आरोपी पति विपिन भाटी और सास-ससुर समेत चारों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। हालांकि निक्की हत्याकांड में नया ट्विस्ट आया है। ये ट्विस्ट विपिन के पड़ोसियों के कारण आई है। अभी तक चल रही कहानी से अलग पड़ोसियों ने कहानी बताई है। विपिन के पड़ोसियों का कहना है कि भाटी परिवार बेकसूर है। निक्की के साथ मारपीट का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वो दो साल पुराना है। इतना ही नहीं, निक्की ने अपने आप खुद को आग के हवाले किया है। पड़ोसी निक्की के ही परिवार (मायके पक्ष) को गलत बता रहे हैं। पड़ोसियों के दावे ने सनसनी मचा दी है।

पड़ोसियों ने दावा किया कि निक्की और उसकी बहन कंचन की सोशल मीडिया गतिविधियों को लेकर भी भाटी परिवार में विवाद था। निवासियों ने आरोप लगाया कि एक ही परिवार में विवाहित दोनों बहनें अपने घर में ब्यूटी पार्लर चलाती थीं और इंस्टाग्राम पर सक्रिय थीं। दोनों बहनें ‘मेकओवर’ से जुड़ी रील पोस्ट करती थीं, जिस पर उनके पति विपिन और रोहित भाटी आपत्ति जताते थे।

स्कॉर्पियो और बुलेट निक्की के पापा ने खुद मर्जी से दी थीः पड़ोसी महिला का दावा

एक पड़ोसी महिला ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि मैं विपिन को तब से जानती हूं जब से वो पैदा हुआ है। शराब पीता था मगर ऐसा नहीं था कि पत्नी को मार ही डाले। महिला ने कहा- निक्की की पिटाई का जो वीडियो वायरल हुआ है, वो दो साल पुराना है। पति-पत्नी के बीच झगड़ा तो होता ही रहता है। हमें बस इतना पता है कि जिस रोज ये वारदात हुई, उस दिन विपिन ने निक्की से पानी मांगा था। बस इसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी, क्योंकि निक्की ने उसे पानी नहीं दिया था. एक अन्य पड़ोसी ने कहा- निक्की के घर वाले झूठ बोल रहे हैं। विपिन के परिवार में पैसों की कमी नहीं थी। स्कॉर्पियो उन्होंने खुद विपिन को दी थी और जब नाती हुआ तो बुलेट बाइक भी निक्की के पापा ने खुद मर्जी से दी।

सोशल मीडिया पर एक्टिव होने के कारण दोनों के बीजच होती थी लड़ाई

पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा, ‘वे दोनों (निक्की और कंचन) मेकओवर से संबंधित रील बनाकर सोशल मीडिया पर साझा करती थीं लेकिन रोहित और विपिन दोनों को यह पसंद नहीं था, जिसका वे इसका विरोध करते थे। वहीं, एक अन्य निवासी ऋषभ ने इस मुद्दे पर 11 मार्च को बहनों और उनके पतियों के बीच हुए झगड़े का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘इसके बाद दोनों बहनें अपने घर चली गईं लेकिन पंचायत के फैसले के बाद वे 18 मार्च को अपने ससुराल वापस आ गईं थी।

निक्की की बड़ी बहन कंचन झूठ बोल रही है

एक पड़ोसी ने कहा- विपिन शराब पीता था और अगर उसने पीट भी दिया तो वो तो हर पति-पत्नी में होता ही है। मगर आग निक्की ने खुद लगाई। कंचन जो कुछ भी बोल रही है वो झूठ है। वो निक्की की बड़ी बहन थी। अगर निक्की को आग लगा भी रहे थे तो उसने उसे बचाने की कोशिश क्यों नहीं की? क्या वीडियो बनाना उसके लिए ज्यादा जरूरी था? इस वीडियो में कहीं भी नहीं दिखा रहा कि विपिन ने निक्की को आग लगाई है। वीडियो में खुद निक्की की बहन बोल रही है कि बाबू तूने ये क्या किया? यही सबूत है कि विपिन का इसमें कोई हाथ नहीं है।

बहुओं को भी गलत नहीं बोलते हम

पड़ोस में ही रहने वाली एक अन्य महिला ने कहा- विपिन की मां और पिता बहुत शरीफ हैं। चाहे तो पूरे गांव से पूछ लीजिए। हम दोनों बहुओं को भी गलत नहीं कहते. क्योंकि वो अच्छे से यहां रहती थीं। सबकी इज्जत करती थीं। मगर ये हत्या नहीं आत्महत्या है। सिर्फ एक तरफ से ही मामले को नहीं देखा जाना चाहिए। दोनों तरफ से इस केस की जांच होनी चाहिए। विपिन का किसी लड़की से कोई चक्कर नहीं था। बस एक ही बुरी आदत थी, शराब पीने की।

उसकी हत्या केवल दहेज के कारण हुईः परिवार

निक्की के परिवार ने हालांकि इन दावों को खारिज किया और आरोप लगाया कि उसकी हत्या केवल दहेज के कारण की गई है। निक्की के पिता भिकारी सिंह ने कहा, ‘उनकी बेटी की हत्या के पीछे दहेज ही मुख्य कारण था। उन्होंने इस बात को खारिज किया कि सोशल मीडिया पर निक्की की मौजूदगी या ब्यूटी पार्लर की गतिविधियों के कारण विवाद हुआ। निक्की के पैतृक गांव रूपबास में पड़ोसियों ने भी इस बात का समर्थन किया और विपिन व उसके रिश्तेदारों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया। निक्की के छोटे भाई अतुल ने आरोपियों के लिए कड़ी सजा की मांग की।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m