Vivo Y500: टेक्नोलॉजी प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. सितंबर की शुरुआत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है, जो अपनी 8200mAh की पावरफुल बैटरी, दमदार परफॉर्मेंस और मिलिट्री-ग्रेड मजबूती के लिए सुर्खियां बटोर रहा है. कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन बेहद कठिन परिस्थितियों में भी लंबे समय तक बैकअप देने में सक्षम होगा और डस्ट व वाटर रेसिस्टेंस के साथ आएगा.
Also Read This: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना ने बॉर्डर पर बढ़ाई सुरक्षा, AIOS को मिला BOSS का साथ: अब घुसपैठियों पर ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी

Vivo Y500
दमदार बैटरी और शानदार परफॉर्मेंस (Vivo Y500)
वीवो Y500 की सबसे बड़ी खासियत इसकी 8,200mAh की बैटरी होगी. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी -20 डिग्री सेल्सियस तक की ठंड में भी 16.7 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 40 डिग्री सेल्सियस की गर्मी में 17 घंटे का नेविगेशन टाइम दे सकती है. इतना ही नहीं, 18 घंटे इस्तेमाल करने के बाद भी फोन में 37% बैटरी बची रहती है.
Also Read This: आत्मनिर्भर भारत के सपने को मिली एक और नई उड़ान : भारत ने HAL को दिया 120 तेजस Mk2 फाइटर जेट्स का ऑर्डर, बढ़ेगी वायुसेना की ताकत
सर्टिफिकेशन और मजबूती (Vivo Y500)
यह स्मार्टफोन IP69+ रेटिंग के साथ आएगा, जो इसे डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बनाता है. फोन को SGS गोल्ड लेबल फाइव-स्टार ड्रॉप और इम्पैक्ट रेसिस्टेंस सर्टिफिकेशन मिला है. कंपनी के अनुसार, फोन को 62,000 बार माइक्रो-ड्रॉप टेस्ट और 1.7 मीटर की ऊंचाई से ग्रेनाइट पर गिराने का टेस्ट भी सफलतापूर्वक पास किया गया है.
डिजाइन और कलर ऑप्शंस (Vivo Y500)
वीवो Y500 में सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. फोन तीन रंगों, ब्लू, पिंक और ब्लैक में उपलब्ध होगा.
Also Read This: “हम तेज बहती धारा को भी मोड़ने की ताकत रखते हैं..”, पीएम मोदी ने की बड़ी घोषणा, बोले- इस साल के अंत तक बाजार में आ जाएगी मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप
पुराने मॉडल्स से तुलना (Vivo Y500)
- Vivo Y300: 6,500mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग
- Vivo Y400 5G: 6,000mAh बैटरी और 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग
- वीवो Y500 Vivo Y500: 8,200mAh बैटरी, मजबूत बॉडी और IP69+ प्रोटेक्शन
वीवो Y500 कंपनी का अब तक का सबसे दमदार Y-सीरीज फोन माना जा रहा है. इसकी पावरफुल बैटरी, मजबूती और मिलिट्री-ग्रेड टेस्टिंग इसे खास बनाते हैं. अब देखना होगा कि लॉन्च के बाद यह मार्केट में कैसा प्रदर्शन करता है.
Also Read This: सामने आया भारत का ‘सुदर्शन चक्र’… DRDO ने किया सफल टेस्ट, ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की बजाई थी बैंड, जानें इसकी खूबियां
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें