कानपुर. क्राइम की टीम ने बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे पूर्व बार एसोसिएशन के मंत्री अरिदमन सिंह को नेपाल से गिरफ्तार कर लिया है. अरिदमन पर 50 हजार का ईनाम भी रखा गया था, जो फरार चल रहा था. अरिदमन सिंह के खिलाफ 12 से अधिक मामले दर्ज हैं. जिसे गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. अरिदमन दीनू गैंग का मुख्य सदस्य है.

इसे भी पढ़ें- UP में मौत की ‘प्रॉपर इंतजाम’ है! खुले नाले में बहे 2 बच्चे, बचाने के चक्कर में ऑटो चालक की गई जान, बेहोश हैं जिम्मेदार?

बता दें कि पूरा मामला चकेरी थाना क्षेत्र का है. 20 जून 2020 को जमीन के विवाद के निपटारे को लेकर अरिदमन और दीनू ने बसपा नेता पिंटू सेंगर को दिवंगत सपा नेता चंद्रेश सिंह के घर बुलाया था. इसके बाद गोलियों से भूनकर दिन दहाड़े हत्या कर दी थी. हत्या के बाद पिंटू सेंगर के भाई ने चकेरी थाने में हत्यारों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

इसे भी पढ़ें- हादसा, खून के छीटे और हाइवे पर लाशें ही लाशेंः तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी ठोकर, 11 लोगों की मौत, 45 घायल

जानकारी के अनुसार, मृतक पिंटू के भाई धर्मेन्द्र सिंह सेंगर ने पप्पू स्मार्ट, सऊद अख्तर, महफूज अख्तर, मनोज गुप्ता, दीनू उपाध्याय, अरिदमन सिंह के अलावा कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. हालांकि, पुलिस ने दीनू और अरिदमन सिंह का नाम केस से हटा दिया था. जिसके बाद मामला कमीश्नर तक जा पहुंचा. कमीश्नर के संज्ञान लेने के बाद दीनू और अरिदमन सिंह का नाम केस में शामिल किया गया था.