Apple New Store India: iPhone 17 सीरीज के लॉन्च से पहले Apple ने भारत में एक और बड़ा कदम बढ़ाया है. कंपनी नया Apple Store खोलने जा रही है, जहां ग्राहकों को नए प्रोडक्ट्स का सीधा अनुभव मिलेगा. इस स्टोर में विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे, जो नए फीचर्स और उत्पादों की जानकारी देंगे, साथ ही ‘Today at Apple’ सेशन के जरिए यूजर्स अपनी स्किल्स सुधार सकेंगे. यह स्टोर Apple की भारत में मौजूदगी को और मजबूत करेगा और टेक प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन एक्सपीरियंस साबित होगा.

Also Read This: मारुति E Vitara की लॉन्चिंग कल: पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, 100 से भी ज्यादा देशों में होंगे एक्सपोर्ट

Apple New Store India

Apple New Store India

ग्राहकों को मिलेगा बेहतरीन एक्सपीरियंस (Apple New Store India)

पुणे का यह पहला Apple Store होगा, जहां लोग सीधे कंपनी के नए प्रोडक्ट्स को नजदीक से देख और इस्तेमाल कर सकेंगे. यहां Apple टीम के विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे, जो ग्राहकों को सही जानकारी देंगे और नए फीचर्स समझाने में मदद करेंगे.

Also Read This: Apple ने अपने पूर्व चाइनीज कर्मचारी पर दर्ज किया केस, जानिए वजह

‘Today at Apple’ सेशन भी होगा खास (Apple New Store India)

इस नए स्टोर में ग्राहकों के लिए ‘Today at Apple’ सेशन भी आयोजित किए जाएंगे. इन सेशन्स में लोग कंपनी के प्रोडक्ट्स का सही तरीके से इस्तेमाल करना सीख सकेंगे और अपनी स्किल्स को और बेहतर बना पाएंगे.

हाल ही में खोला गया बेंगलुरु स्टोर (Apple New Store India)

आपको बता दें कि Apple ने हाल ही में बेंगलुरु के हेब्बल में अपना स्टोर खोलने की घोषणा की थी, जिसकी शुरुआत 2 सितंबर को होगी. मुंबई और दिल्ली के बाद पुणे कंपनी का चौथा स्टोर होगा.

Also Read This: Mahindra Thar Facelift 2025: अगले महीने लॉन्च हो सकती है नई महिंद्रा थार, जानिए SUV में कितने होगे बदलाव

कब लॉन्च होगा iPhone 17? (Apple New Store India)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple सितंबर 2025 में iPhone 17 सीरीज पेश करने वाला है. इस सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air जैसे मॉडल शामिल होंगे. खास बात यह है कि इनका प्रोडक्शन भारत में ही किया जाएगा.

लॉन्च डेट को लेकर बढ़ा उत्साह (Apple New Store India)

हालांकि कंपनी ने अभी तक आधिकारिक लॉन्च डेट घोषित नहीं की है, लेकिन कुछ समय पहले गलती से पोस्ट हुए Apple इनवाइट से जानकारी मिली थी कि iPhone 17 सीरीज 9 सितंबर 2025 को लॉन्च हो सकती है. इसके बाद इनवाइट को हटा दिया गया था. पिछली सीरीज के पैटर्न को देखें तो माना जा रहा है कि Apple 8 से 10 सितंबर के बीच बड़ा इवेंट कर सकता है.

Also Read This: MS Dhoni का आर्मी-थीम वाली Hummer चलाने का वीडियो वायरल, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान