PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी गुजरात दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे और अंतिम दिन आज पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के हंसलपुर में स्थित सुजुकी मोटर प्लांट (Suzuki Motor Plant) पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की पहली EV ई-विटारा (E-Vitara) को हरी झंडी दिखाई। यह ई-विटारा भारत में बनी है। इसे यूरोप-जापान समेत 100 देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा।

। मारुति सुजुकी भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने ई-विटारा को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में प्रदर्शित किया था। कंपनी की वार्षिक क्षमता 26 लाख यूनिट है और उसने वित्त वर्ष 25 में 3.32 लाख वाहनों का निर्यात किया है।

सुजुकी मोटर प्लांट जाने से पहले पीएम मोदी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर दी थी। प्रधानमंत्री ने लिखा था- भारत की आत्मनिर्भरता और हरित गतिशीलता के केंद्र बनने की दिशा में आज एक विशेष दिन है। हंसलपुर में आयोजित कार्यक्रम में, ई-विटारा को हरी झंडी दिखाई जाएगी। यह बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) भारत में निर्मित है और सौ से ज़्यादा देशों को निर्यात किया जाएगा। हमारे बैटरी इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए, गुजरात के एक संयंत्र में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड का उत्पादन भी शुरू होगा।

जानें इसके फीचर

बता दें क् भारत में बनी ई-विटारा कार में 49kWh और 61kWh के दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि कार एक बर फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा चलेगी। इलेक्ट्रिक SUV का प्रोडक्शन फरवरी-2025 से सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट में हो चुका है।

20 लाख रुपए से शुरू हो सकती है कीमत

मारुति ई विटारा के 49kWh बैटरी पैक वाले बेस मॉडल की कीमत 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। वहीं, हाई पावर वाली मोटर के साथ 61kWh बैटरी पैक वाले मॉडल की कीमत 25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है। इसके अलावा ई-ऑलग्रिप AWD वर्जन की कीमत 30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। भारतीय बाजार में ई विटारा इलेक्ट्रिक SUV का मुकाबला MG ZS EV, टाटा कर्व EV और हुंडई क्रेटा EV और महिंद्रा BE05 से रहेगा।

e-VITARA में लिथियम आयरन-फॉस्फेट बैटरी का यूज

बैटरी की बात करें तो e-VITARA में लिथियम आयरन-फॉस्फेट (LFP) बैटरी है, जो दो साइज में आएगी – 49kWh और 61kWh. 61kWh वाली बैटरी में ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) है, जिसे कंपनी ऑल ग्रिप-ई कहती है। एक बार चार्ज करने पर ये गाड़ी 500 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर सकती है। कंपनी डोर-टू-डोर सर्विसिंग की सुविधा भी देगी, जो ग्राहकों के लिए आसानी लाएगी।

6 एयरबैग स्टैंडर्ड और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक मिलेंगे

ई-विटारा में डुअल-टोन ब्लैक और ऑरेंज केबिन दी गई है। इसमें 2-स्पोक फ्लेट बॉटम स्टीयरिंग व्हील और वर्टिकल ओरिएंटेड AC वेंट्स के चारों ओर क्रोम टच दिया गया है। इसके केबिन का प्रमुख हाइलाइट इंटीग्रेटेड फ्लोटिंग स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जिसमें एक इंफोटेनमेंट और दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले है।

सुजुकी ने ई विटारा के फीचर्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है मारुति की इलेक्ट्रिक कार में ऑटोमैटिक AC, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। वहीं, सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, 360 डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m