IPO Updates: शेयर बाजार में मंगलवार का दिन दो नई कंपनियों के लिए ऐतिहासिक रहा. जहां एक तरफ Patel Retail ने जबरदस्त प्रीमियम पर लिस्ट होकर निवेशकों को खुश कर दिया, वहीं दूसरी ओर Vikram Solar की एंट्री उम्मीदों के मुताबिक़ धमाकेदार नहीं रही और यह मामूली बढ़त के साथ बाज़ार में दर्ज हुई.

Also Read This: रोज केवल ₹100 बचाकर 5 साल में तैयार करें लाखों का फंड! जानें पोस्ट ऑफिस की सुरक्षित स्कीम का राज

IPO Updates

IPO Updates

Patel Retail का जोरदार आगाज (IPO Updates)

महाराष्ट्र स्थित सुपरमार्केट चैन Patel Retail के शेयरों ने अपने आईपीओ प्राइस से कहीं ऊपर कारोबार शुरू किया. बीएसई पर यह स्टॉक 305 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि इसका इश्यू प्राइस 255 रुपये था. यानी, निवेशकों को शुरुआती दिन पर ही करीब 20% का प्रीमियम मिला. एनएसई पर भी कंपनी ने शानदार शुरुआत की और 300 रुपये पर लिस्ट होकर करीब 17.65% की बढ़त दर्ज की.

कंपनी का आईपीओ पहले ही जबरदस्त लोकप्रिय रहा था और यह 95.7 गुना सब्सक्राइब हुआ. पब्लिक ऑफर 19 अगस्त से 21 अगस्त तक खुला था, जिसमें कीमत 237 रुपये से 255 रुपये के दायरे में तय की गई थी.

Patel Retail की शुरुआत साल 2008 में अंबरनाथ से हुई थी. आज यह “Patel’s R Mart” ब्रांड नाम से महाराष्ट्र के ठाणे और रायगढ़ समेत टियर-III शहरों और उपनगरीय इलाकों में 43 स्टोर चला रही है. कंपनी खाद्य सामग्री, घरेलू सामान और फैमिली वियर कपड़ों तक का विस्तृत बिज़नेस कर रही है.

Also Read This: GST काउंसिल की बड़ी बैठक: इस दिन से बदल सकती हैं टैक्स दरें, क्या रोजमर्रा की चीजें होंगी सस्ती?

Vikram Solar की ठंडी एंट्री (IPO Updates)

Patel Retail की चमकदार शुरुआत के उलट, कोलकाता आधारित Vikram Solar का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा. बीएसई पर यह शेयर 340 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो कि इसके आईपीओ प्राइस से केवल 2.4% प्रीमियम था. एनएसई पर भी यह शेयर महज़ 1.81% प्रीमियम पर दर्ज हुआ.

हालांकि, इसका 2,079 करोड़ रुपये का आईपीओ निवेशकों के बीच लोकप्रिय रहा और यह 54.63 गुना सब्सक्राइब हुआ. खासतौर पर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने सबसे अधिक रुचि दिखाई और उपलब्ध हिस्से से 142.79 गुना अधिक बोली लगाई. नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने 50.90 गुना और रिटेल निवेशकों ने 7.65 गुना आवेदन किए.

कंपनी ने अपने शेयरों का प्राइस बैंड 315 रुपये से 332 रुपये रखा था. 17 साल पुराने इस बिज़नेस की पहचान सोलर पैनल निर्माण में है. Vikram Solar अब अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स का विस्तार कर रही है और लक्ष्य है कि 2026 तक इसकी क्षमता 15.50 गीगावाट और 2027 तक 20.50 गीगावाट तक पहुँच जाए. साथ ही, तमिलनाडु में दो नई यूनिट्स के जरिए कंपनी 12 गीगावाट सोलर सेल प्रोडक्शन भी शुरू करने वाली है.

कुल मिलाकर, जहां Patel Retail ने निवेशकों की उम्मीदों से कहीं बढ़कर डिलीवरी दी, वहीं Vikram Solar की लिस्टिंग ने शुरुआती उत्साह को ठंडा कर दिया. अब नजर इस बात पर है कि आने वाले दिनों में दोनों कंपनियों के शेयर किस रफ्तार से आगे बढ़ते हैं.

Also Read This: लाल निशान में डूबा बाजार: गिरा सेंसेक्स, निफ्टी भी फिसला! फार्मा और मेटल सबसे कमजोर