कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चोरी के मामले काफी सामने आ रहे है, चोरो के टारगेट में अब तो माननीय भी आ गए है। शहर के रेसकोर्स इलाके रोड इलाके में पूर्व मंत्री के सरकारी बंगले में चोरी का मामला सामने आया है। पूर्व मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया के सरकारी बंगले में चोरो ने सेंध लगाकर चाँदी की मूर्तियों सहित काफी समान चुरा लिया। मामले की शिकायत पड़ाव थाना पुलिस से की गई है।

READ MORE: ‘अर्चना तिवारी केस 2’: इंदौर से 21 साल की लड़की 2 दिन पहले फिर अचानक गायब, पुलिस तलाश में जुटी

 सरकारी बंगला नम्बर 35 में चोरी की घटना

दरअसल शहर में रेसकोर्स रोड क्षेत्र VIP इलाके में शुमार है। क्योंकि यहाँ प्रशासनिक अधिकारीयो के साथ ही प्रदेश सरकार के मंत्री, पूर्व मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष का बंगला है। लेकिन शहर के आम इलाको की तरह है यहां भी चोरो का धावा देखने मिला है। प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया के सरकारी बंगला नम्बर 35 में चोरी की घटना हुई है। चोरों ने बंगले से 02 चांदी की छोटी मूर्तियों के साथ ही 15 एल्युमिनियम के भगोने, 02 लोहे की बड़ी कडाई, 02 गैस सिलेंडर, 50 स्टील की खाने की थाली, कुर्सियां चोरी कर ली। 

READ MORE: नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के दोषी सौतेले पिता को उम्रकैद: मां बयान से पलटी, DNA रिपोर्ट और पीड़िता की आपबीती से मिला इंसाफ 

आखिरी बार 12 अगस्त को खुला था बंगले का ताला 

चोरों ने बंगले की नल की टोंटीयां तक चुरा ली। चोरी की शिकायत हंशराज भदौरिया द्वारा पड़ाव थाने में करते हुए बताया गया है कि बंगले का ताला आखिरी बार 12 अगस्त को खोला गया था। उसके बाद अब जब बंगले का ताला खोला गया तो सामान भिखरा पाने के साथ ही काफी सामना चोरी पाया। बहरहाल चोरी की शिकायत पर पडाव थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी की FIR दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H