हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की बहुचर्चित अर्चना तिवारी जैसा एक और मामला इंदौर से सामना आया है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर से फिर एक लड़की अचानक गायब हो गई है। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल इंदौर शहर से 21 साल की लड़की श्रद्धा तिवारी अचानक दो दिन पहले गायब हो गई है। गायब हुए 60 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन अब तक श्रद्धा का कोई पता नहीं चला है। इंदौर की एमआईजी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सर्च ऑपरेशन चालू किया है। श्रद्धा तिवारी इंदौर के गुजराती कॉलेज में पढ़ती है। हैरान करने वाली बात यह है कि श्रद्धा अपना फोन भी घर पर ही छोड़कर गई है।

नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के दोषी सौतेले पिता को उम्रकैद: मां बयान से पलटी, DNA रिपोर्ट और पीड़िता की आपबीती

यह था अर्चना तिवारी मामला

बता दें कि बीते 7 अगस्त को इंदौर से अपने भाई को राखी बांधने के लिए निकली एलएलबी की स्टूडेंट अर्चना तिवारी रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई थी। 12 दिनों बाद नेपाल बॉर्डर से उसे बरामद किया गया था। उसे रेलवे पुलिस ने सकुशल बरामद किया था।

देशवासी युद्ध के लिए तैयार रहिए… CDS अनिल चौहान ने ऐसा क्यों कहा? क्या भारत-पाकिस्तान युद्ध फिर

लाल टीशर्ट में जो लड़की जाती दिख रही है वही श्रद्धा है

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H