Renault Kiger 2025: भारतीय बाजार में नई सब-4 मीटर SUV लॉन्च हो चुकी है, जो आकर्षक डिजाइन और आधुनिक फीचर्स के साथ ग्राहकों को लुभा रही है. इसे चार वेरिएंट्स में पेश किया गया है ‘Authentic, Evolution, Techno और Emotion’ ताकि हर ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के अनुसार सही विकल्प चुन सके. बेसिक से लेकर टॉप वेरिएंट तक, सभी वेरिएंट में सुरक्षा, आराम और तकनीकी फीचर्स का संतुलन दिया गया है, जिससे यह SUV भारतीय मार्केट में एक दमदार विकल्प बनती है.

Also Read This: मारुति E Vitara की लॉन्चिंग कल: पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, 100 से भी ज्यादा देशों में होंगे एक्सपोर्ट

Renault Kiger 2025

Renault Kiger 2025

Renault Kiger Authentic वेरिएंट कीमत: 6.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) (Renault Kiger 2025)

यह Kiger का बेस वेरिएंट है. अपनी कीमत के हिसाब से इसमें अच्छे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें LED लाइटिंग, पावर विंडोज, मैनुअल एसी, कीलेस एंट्री और ESP के साथ 6 एयरबैग तक मिलते हैं. इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम की कमी और बिना कवर वाले स्टील व्हील्स इसे बेसिक लुक देते हैं.

Also Read This: Apple ने अपने पूर्व चाइनीज कर्मचारी पर दर्ज किया केस, जानिए वजह

Renault Kiger Evolution वेरिएंट कीमत: 7.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) (Renault Kiger 2025)

यह वेरिएंट बेस के ऊपर है. इसमें बेस वेरिएंट वाले फीचर्स के साथ 8-इंच टचस्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, रियर पार्किंग कैमरा और 4-स्पीकर ऑडियो सेटअप मिलता है. रियर एसी वेंट्स, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs और रियर पार्सल ट्रे भी इसमें शामिल हैं. एक्सटीरियर में शार्क फिन एंटीना और ब्लैक डोर हैंडल मिलते हैं.

Renault Kiger Techno वेरिएंट कीमत: 8.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) (Renault Kiger 2025)

टेक्नो वेरिएंट में प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं. इसमें इवोल्यूशन वाले फीचर्स के अलावा प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, रूफ रेल्स, सिल्वर स्किड प्लेट्स और स्टाइलिश व्हील कवर दिए गए हैं. केबिन में ट्विन ग्लोवबॉक्स, वैनिटी मिरर और सीटबैक पॉकेट भी मिलते हैं. इसमें ऑटो एसी, पुश-बटन स्टार्ट, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और इलेक्ट्रिकली फोल्डिंग ORVMs हैं. टचस्क्रीन अब वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है, जबकि रियर वाइपर और वॉशर सुरक्षा बढ़ाते हैं.

Also Read This: Mahindra Thar Facelift 2025: अगले महीने लॉन्च हो सकती है नई महिंद्रा थार, जानिए SUV में कितने होगे बदलाव

Renault Kiger Emotion वेरिएंट कीमत: 11.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) (Renault Kiger 2025)

यह Kiger का टॉप वेरिएंट है और इसमें टेक्नो से भी ज्यादा प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं. इसमें डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट्स में क्रोम और लाल रंग के एक्सेंट दिए गए हैं. केबिन में लेदरेट अपहोल्स्ट्री, एंबिएंट लाइटिंग, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और 7-इंच फुल-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है. इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो-डिमिंग IRVM, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और टर्बो वेरिएंट में रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर भी है. इसके अलावा मल्टी-व्यू कैमरा, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और रियर डिफॉगर भी दिए गए हैं.

Kiger की यह नई रेंज अपने फीचर्स और वेरिएंट्स के साथ भारतीय SUV मार्केट में दमदार विकल्प साबित हो सकती है.

Also Read This: MS Dhoni का आर्मी-थीम वाली Hummer चलाने का वीडियो वायरल, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान