राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के शराब वाले बयान पर प्रदेश में सियासी बवाल मचा हुआ है। उनके बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, सीएम डॉ मोहन यादव ने भी आड़ेहाथों लिया है। मामले को लेकर राष्ट्रीय प्रवक्ता सुंधाशु त्रिवेदी ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है।

जीतू पटवारी महिलाओं से मांफी मांगे

बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने एक्स पर पोस्ट में लिखा- कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी के कृपापात्र जीतू पटवारी द्वारा प्रदेश की मातृशक्ति को शराबी कहकर उन्हें अपमानित करने के शर्मनाक बयान की जितने कड़े शब्दों में निंदा की जाए कम है। आज जब देशभर में करोड़ों बहनें सात्विक श्रद्धा से निराहार रहकर हरतालिका तीज का व्रत रख रहीं हैं, ऐसे पावन दिवस पर मातृशक्ति के खिलाफ इस तरह के अभद्र और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करना न सिर्फ भारतीय संस्कृति बल्कि करोड़ों महिलाओं की आस्था का भी घोर अपमान है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार लाड़ली बहनों को सम्मान पूर्वक आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है, इसलिए चिढ़ी कांग्रेस बौखलाई हुई है। मातृशक्ति के खिलाफ अमर्यादित बयान के लिए जीतू पटवारी महिलाओं से मांफी मांगे।

प्रदेश की बहनों का अपमान

जीतू पटवारी के बयान पर सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा- बीजेपी की सरकार लगातार महिकाओं के लिए काम कर रही है। 50% आबादी के लिए हमारी सरकारों ने कई सारी योजनाएं चलाई हैं। प्रधानमंत्री तो अलग से आरक्षण लोकसभा विधानसभा में लाए हैं। कांग्रेस ने न कभी बहनों को आरक्षण दिया, न कभी बहनों को तबज्जों दी न लाडली लक्ष्मी से लेकर लाड़ली बहना जैसी योजना चलाई। उल्टा कांग्रेस का बहनों को शराबी कहना, यह सारे प्रदेश की बहनों का अपमान है। कांग्रेस अध्यक्ष को माफी मांगना चाहिए। आज हरतालिका तीज है, पता नहीं कांग्रेस के लोग किस मानसिकता के हैं। कभी लड़ली बहनों को बोरे में भरकर पटकने की बात कहते तो कभी शराबी कहते हैं।

हार की कुंठा निकालने कांग्रेस को कुछ नहीं सूझ रहा

पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने कहा- आज महिलाएं हरतालिका तीज का व्रत कर रही हैं। आज के दिन तो बहनें पानी तक नहीं पीतीं। आज के दिन जीतू पटवारीजी के यह शब्द कहे। यह एक-एक बहन, एक-एक बेटी का, प्रदेश का अपमान है। हार की कुंठा निकालने के लिए कांग्रेस को कुछ नहीं सूझ रहा है। सबसे अधिक शराब पीती हैं यह कैसे कह सकते हैं। यह परिवार व्यवस्था, संस्कार, पहचान का भी अपमान है।

बिहार चुनाव में दिखेगा MP का दम: सीएम डॉ मोहन निभाएंगे बड़ा रोल, कुछ मंत्री बनाए जाएंगे विधानसभा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H