Voter Adhikar Yatra: बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आज दसवां दिन है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ प्रियंका गांधी भी आज इस यात्रा में शामिल हुईं। यात्रा अब मिथिलांचल क्षेत्र में है। राहुल-तेजस्वी के साथ वोटर अधिकार यात्रा में प्रियंका गांधी के शामिल होने पर बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है।
बिहार की जनता सबक सिखाएगी- नित्यानंद राय
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने विपक्ष के ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर कहा बयान देते हुए कहा कि, बिहार में तेजस्वी यादव जी का साथ देने राहुल गांधी जी, प्रियंका गांधी जी आई हुई हैं और ये कर क्या रहे हैं? जिन-जिन नेताओं ने देशभर में बिहारियों पर और बिहार के DNA पर सवाल खड़ा कर दिया हो आज तेजस्वी जी उन नेताओं को बुलाकर उन्हें माला पहना रहे हैं और उनका स्वागत कर रहे हैं। तो आपको बिहार की जनता सबक सिखाएगी। आने वाले बिहार चुनाव में आपका सुपड़ा साफ होगा।
‘झूठ को सच साबित करना चाहता है विपक्ष’
वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, वो बिहार दौरे पर हैं तो रहें, दौरा करना उनका काम है। लेकिन झूठ को सच नहीं बना सकते हैं। आज 26 तारीख हो गया है आखिर क्यों नहीं वो एक भी वोट को दाखिल कर पाए इससे साबित होता है कि ये झूठ को सच साबित करना चाहते हैं।
पटना पहुंचे धर्मेन्द्र प्रधान का बयान
जबकि पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर कहा कि, क्या ये (विपक्ष) चाहते हैं कि यहां पर बांग्लादेशी वोट दे? क्या ये लोग बिहार को नदान समझते हैं? बिहार की जनता को ये लोग भ्रमित करना चाहते हैं? जो दो लोग (राहुल गांधी और तेजस्वी यादव) बिहार की गली-गली में घूम रहे हैं, यही लोगों ने दशकों तक गरीबों को वोट देने नहीं दिया। इन लोगों को क्या बिहार नहीं जानता? इनके पास कोई जनाधार बचा नहीं है, बार-बार हारने की हताशा से ये भारत की संवैधानिक व्यवस्था को तोड़ने में लगे हुए हैं। बिहार की जनता सजग है।
ये भी पढ़ें- RJD नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, इलाके में फैली सनसनी
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें