लालगंज, प्रतापगढ़। नगर के घनी आबादी बाहुल्य क्षेत्र में अद एस नेता जय कौशल के होटल टनाटन में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर सोमवार को यहां आक्रोश का माहौल देखा गया। पुलिस ने बीते रविवार की देर रात नायब तहसीलदार की मौजूदगी में होटल टनाटन को सीज कर दिया। पुलिस ने जांच के बाद होटल मालिक अपना दल (एस) का नेता जय कौशल और मैनेजर पर भी शिकंजा कस दिया है। दोनों को साजिश में शामिल पाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। साथ ही होटल के कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछतांछ में जुटी हुई है।
पुलिस होटल पर भी शिकंजा कसती दिखी
इधर पुलिस ने पीडिता को महिला पुलिस की कड़ी सुरक्षा में बयान के लिए कोर्ट भेजवाया। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी सगरा सुंदरपुर निवासी अनूप जायसवाल पुत्र बाबूलाल को दबोचकर जेल भेज दिया है। नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना की जानकारी जिले के कड़कमिजाज एसपी डा0 अनिल कुमार को भी हो गयी। एसपी का देर शाम चढ़े पारे को लेकर पुलिस होटल पर भी शिकंजा कसती दिखी। पुलिस ने नायब तहसीलदार पंकज कुमार की मौजूदगी में देर रात होटल को सीज कर दिया। वहीं होटल के कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आयी है।
READ MORE: 15 दिन पति, 15 दिन प्रेमी के साथ रहूंगी… महिला ने ‘भूटान मॉडल’ में हसबेंड को अपनाने की कही बात, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान
वकीलों ने तहसील परिसर किया प्रदर्शन
घटना को लेकर सोमवार को वकीलों ने भी तहसील परिसर में संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व महामंत्री हरिश्चंद्र पाण्डेय की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया। वकीलों ने डीएम व एसपी को संबोधित ज्ञापन भी एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा को सौंपा है। इधर छात्रा के साथ हुई घिनौनी वारदात को लेकर सोमवार को लालगंज पुलिस की भी कुंभकरणी नींद जाग उठी दिखी। सीओ आशुतोष मिश्र के निर्देश पर लालगंज पुलिस कई होटलों की जांच पड़ताल में भी मशक्कत जारी रखी देखी गयी।
READ MORE: UP में खाद नहीं, ‘मौत’ बांटने का इंतजाम! भाजपा’राज’ में किसानों की दुर्दशा, यूरिया के लिए भटक रहे अन्नदाता, बदहवास हैं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप जी?
होटल में छात्रा के साथ वारदात की सोमवार को तहसील परिसर से लेकर चाय पान की दुकानों तक चर्चा का माहौल दिखा। हर कोई इस घटना पर थू थू करता देखा गया। वहीं लोगों की जुबान पर लालगंज क्षेत्र में होटलों में बहला फुसलाकर भी नादान किशोरियों और युवतियों के साथ इस प्रकार की वारदातों की उठी चिंगारी में खाकी भी धुएं में नजर आयी। लोगों के जहन में यह सवाल उठा है कि मानक के विपरीत होटलों और रेस्टोरेण्टों में इस प्रकार की गतिविधियों पर खाकी आखिर क्यों मौन साधे दिखा करती है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें