राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के विवादित बयान पर तीखा पलटवार किया है। पटवारी ने हाल ही में दावा किया था कि मध्य प्रदेश की महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं और लाड़ली बहना योजना के नाम पर वोट लिए गए। इस पर सीएम यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार महिलाओं के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने 50% आबादी के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। प्रधानमंत्री जी ने लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए अलग से आरक्षण लागू किया है।
READ MORE: शराब वाले बयान पर जीतू पटवारी घिरेः BJP प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा- यह महिलाओं की आस्था का अपमान, हिमांशु त्रिवेदी ने भी किया पोस्ट, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने कही यह बात
बहनों को शराबी कहना महिलाओं का अपमान- सीएम मोहन
सीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, “कांग्रेस ने न कभी बहनों को आरक्षण दिया, न उन्हें तवज्जो दी, न ही लाड़ली लक्ष्मी या लाड़ली बहना जैसी योजनाएं शुरू कीं। उल्टा, कांग्रेस का बहनों को शराबी कहना पूरे प्रदेश की महिलाओं का अपमान है।” उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष से माफी की मांग की।
READ MORE: ‘एमपी की महिलाएं शराबी’: PCC चीफ जीतू पटवारी बोले- MP को यह तमगा हासिल, BJP का तंज- तीज वाले दिन महिलाओं का किया अपमान, नेहा बग्गा बोलीं- नशे में डूबी है उनकी मानसिकता
बीजेपी सरकार महिलाओं के सम्मान और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध- सीएम मोहन
सीएम मोहन ने हरतालिका तीज के पावन पर्व का जिक्र करते हुए कहा, आज हरतालिका तीज है, लेकिन पता नहीं कांग्रेस के लोग किस मानसिकता के हैं। कभी लाड़ली बहनों को बोरे में भरकर पटकने की बात कहते हैं, तो कभी शराबी कहते हैं। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि बीजेपी सरकार महिलाओं के सम्मान और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें