दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) के घर समेत 13 ठिकानों पर मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा। यह कार्रवाई कथित अस्पताल निर्माण घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की गई। इस छापेमारी के बाद पार्टी कार्यकर्ता पूर्व मंत्री के घर के बाहर जमा होकर केंद्र सरकार और ED के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। AAP कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारे लगाते हुए कहा, “पहले लड़े थे गोरों से – अब लड़ेंगे चोरों से।” पार्टी ने इसे प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री विवाद से ध्यान भटकाने की कोशिश बताया और पीएम से डिग्री दिखाने की अपील की।
आम आदमी पार्टी ने सौरभ भारद्वाज के घर ED की छापेमारी के विरोध में सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया। पोस्ट में पार्टी ने लिखा, “पहले लड़े थे गोरों से – अब लड़ेंगे चोरों से। देशभर में मोदी जी की फर्जी डिग्री पर चर्चा चल रही थी, इस चर्चा से ध्यान भटकाने के लिए तानाशाह मोदी सरकार ने सौरभ भारद्वाज के घर ED का छापा डलवाया। AAP ऐसी किसी भी हरकत से डरने वाली नहीं है। मोदी जी, अपनी डिग्री तो दिखा दो।”
मेडिकल स्टोर्स में CCTV कैमरा आदेश पर विवाद, केमिस्ट अलायंस ने सरकार से आदेश वापसी की लगाई गुहार
आम आदमी पार्टी ने एक और सोशल मीडिया पोस्ट में सौरभ भारद्वाज का समर्थन करते हुए लिखा कि पूरी दिल्ली उनके साथ है। पार्टी ने आरोप लगाया कि “BJP का तोता ED सौरभ भारद्वाज के यहां फर्जी मामले में छापा मारने पहुंचा है। यह छापा मोदी जी की फर्जी डिग्री पर चल रही चर्चा से ध्यान हटाने के लिए किया गया। AAP डरने और झुकने वालों में से नहीं है। मोदी जी, अपनी डिग्री तो दिखा दो।”
मंगलवार सुबह ईडी की टीम ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 अस्पतालों के निर्माण से जुड़े 5,590 करोड़ रुपये के कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज के घर समेत 13 स्थानों पर छापेमारी की और तलाशी अभियान चलाया। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) द्वारा दर्ज FIR पर आधारित है। यह PMLA मामला 2018-19 में हुए दिल्ली अस्पताल निर्माण से जुड़ा है, जिसमें परियोजनाओं में देरी के कारण अस्पतालों की लागत बढ़ गई थी। 2018-19 में आम आदमी पार्टी की सरकार ने इन अस्पतालों के निर्माण को मंजूरी दी थी, लेकिन अधिकांश परियोजनाएं समय पर पूरी नहीं हो सकीं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक