दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में हिंदू और मुस्लिम एकता का संदेश देने की अनूठी खबर सामने आई है। यहां एक मुस्लिम लड़की ने हिंदू संत प्रेमानंद महाराज से प्रभावित होकर उन्हें अपनी एक किडनी दान देने के लिए कलेक्टर के जरिए प्रेमानंद जी महाराज को एक पत्र भेजा है।
CM डॉ मोहन यादव का जीतू पटवारी पर पलटवार: कहा- कांग्रेस का बहनों को शराबी कहना अपमान, मांगे माफी
मुस्लिम समुदाय की बेटी मेहनाज खान जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की नरसिंहपुर की ब्रांड एंबेसडर है। उन्होंने अब हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश देते हुए अपनी एक किडनी प्रेमानंद जी महाराज को दान करने की बात कही है।
भगवान श्री कृष्ण को माखन चोर कहने वाले विधर्मियों को यादव महासभा की चेतावनीः 7 दिन में माफी मांगे अन्यथा समाज करेगा उग्र आंदोलन
इस बेटी का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए वह और उनका परिवार प्रेमानंद जी महाराज को सुनते हैं। प्रेमानंद महाराज के एकता अखंडता भाईचारा प्रेम से जुड़े विचारों से प्रभावित होकर बेटी मेहनाज खान ने यह कदम उठाया है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर मेहनाज खान की इस पहल ने हिंदू और मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की है।
शराब वाले बयान पर जीतू पटवारी घिरेः BJP प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा- यह महिलाओं की आस्था का अपमान, हिमांशु त्रिवेदी ने भी किया पोस्ट, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने कही यह बात
यह साबित कर दिया है कि हिंदुस्तान में रहने वाले व्यक्ति के लिए अपने धर्म जाति मजहब से ऊपर आपसी प्रेम और भाईचारा है। एक दूसरे के दुख दर्द में शामिल हो वही सच्चा हिंदुस्तानी है। मेहनाज खान ने आगे कहा कि प्रेमानंद महाराज एक अच्छे संत हैं। उनका दुनिया में रहना बहुत जरूरी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें