Anant Singh: बिहार की राजनीति से जुड़ीं इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। खबर यह है कि मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह एक साथ नजर आएंगे। यह पहली दफा होगा जब जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिंह केंद्रीय मंत्री के साथ रैली करेंगे। ऐसे में इस कार्यक्रम को लेकर ख़ास तैयारी शुरू कर दी गई है।
30 अगस्त को रैली करेंगे दोनों नेता
जानकारी के अनुसार, मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह आगामी 30 अगस्त को मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह के साथ पटना से बड़हिया बाहा तक की रैली करेंगे। इन दोनों नेता का काफ़िला सुबह 9 बजे पटना से निकलेगा। इस दौरान दोनों नेता साथ ही मोकामा विधानसभा में रैली करेंगे। इसके साथ ही जनता से मुलाक़ात कर उनकी समस्या को भी सुनेंगे।
छठी बार चुनाव लड़ेंगे अनंत सिंह
मालूम हो कि, मोकामा विधानसभा का इलाका काफी सुर्ख़ियों में रहता है इसकी एक वजह यह भी है कि यह इलाका बाहुबलियों से जुड़ा हुआ माना जाता है। पूर्व विधायक अनंत सिंह यहां से पांच दफे विधायक रहे हैं और लगातार एक तरफा जीत हासिल किए हैं। ऐसे में अब छठी बार अनंत सिंह यहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं। पहले कई मौकों पर वह कह भी चुके हैं कि उनका टिकट तय है।
हालांकि, इसी इलाके से आने वाले जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार इसके इतर बयान भी दे चुके हैं। उनका कहना है कि मोकामा के पूर्व विधायक ने कुछ काम नहीं किया है। इसको लेकर दोनों तरफ से जुबानी हमले भी हुए और इस बीच अनंत सिंह ललन सिंह से मिलने उनके आवास भी गए थे और यहां काफी देर तक बातचीत हुई थी।
बाहुबलियों का गढ़ रहा है मोकामा
बिहार की राजनीति में मोकामा विधान सभा क्षेत्र का एक अलग ही महत्व है। यह क्षेत्र दशकों से बाहुबलियों का गढ़ माना जाता रहा है। अनंत सिंह, सूरजभान सिंह और ललन सिंह जैसे दिग्गजों ने यहां की सियासत को लंबे समय तक प्रभावित किया है। मोकामा की सियासत में अनंत सिंह, जिन्हें “छोटे सरकार” के नाम से जाना जाता है, का नाम सबसे पहले लिया जाता है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें