हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में हनी ट्रैप और ब्लेकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शराब कारोबारी भूपेंद्र रघुवंशी ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि भूपेंद्र एक युवती के हनी ट्रैप का शिकार हुए थे, जो उन्हें लंबे समय से ब्लैकमेल कर रही थी। मृतक ने युवती को 25 लाख रुपये दे दिए थे, लेकिन फिर भी वह उन्हें परेशान कर रही थी।  

READ MORE: दुष्कर्म पीड़िता ने लगाई फांसी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाबालिग निकली 2 महीने की प्रेग्नेंट, आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, भूपेंद्र की मुलाकात युवती से एक पब में हुई थी, जहां से यह सिलसिला शुरू हुआ। युवती ने कथित तौर पर भूपेंद्र को रेप केस में फंसाने की धमकी दी और उनसे पैसे वसूलती रही। मानसिक दबाव से तंग आकर भूपेंद्र ने यह आत्मघाती कदम उठाया।  मृतक ने अपने पीछे पांच पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने युवती द्वारा ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना का जिक्र किया है। 

READ MORE: ‘अर्चना तिवारी केस 2’: इंदौर से 21 साल की लड़की 2 दिन पहले फिर अचानक गायब, पुलिस तलाश में जुटी

सुसाइड नोट में भूपेंद्र ने यह भी लिखा कि उनकी मौत के बाद किसी को परेशान न किया जाए।  यह मामला इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने सुसाइड नोट और परिवार के बयानों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H