अजय नीमा, उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन दारु गोदाम क्षेत्र में स्थित डायमंड पोहा फैक्ट्री में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री में काम कर रही महिला रुबीना पति बबलू शाह की मशीन में फंसने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
मशीन के बेल्ट में फंसा दुपट्टा और बाल
चिमनगंज थाना प्रभारी गजेंद्र पचौरिया ने बताया कि रुबीना रोज की तरह काम कर रही थी। अचानक मशीन के बेल्ट में उसका दुपट्टा और बाल फंस गए। इससे उसका सिर बुरी तरह जख्मी हो गया और कुछ ही क्षणों में उसने दम तोड़ दिया। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद कर्मचारी भी सदमे में आ गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधन से पूछताछ शुरू कर मामले की जांच की जा रही है। मामले में फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आ रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें