रामकुमार यादव, अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में लगातार हो रही बारिश से शहरवासी जलभराव की स्थिति से जूझ रहे हैं. यहां आम लोगों से लेकर मंत्री तक के घर में बारिश का पानी भर गया है, जिससे शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई है.

अंबिकापुर के गांधी चौक स्थित प्रदेश के नए मंत्री राजेश अग्रवाल के शासकीय निवास में लबालब पानी भर गया है. वहीं नगर निगम की टीम मोटर पंप लगाकर बंगले से पानी निकालने में जुटी है. शहर में जलभराव को लेकर शहरवासी नगर निगम की व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – बस्तर में भारी बारिश : नदी-नाले उफान पर, सड़क के ऊपर दो फीट बह रहा पानी, नेशनल हाईवे बंद, देखें VIDEO…

बस्तर में भारी बारिश, नेशनल हाईवे बंद

बस्तर में रात से तेज बारिश हो रही है। बाढ़ के चलते जगदलपुर से सुकमा को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे बंद हो गया है। झीरम नाला उफान पर चल रहा है। सड़क से करीब 2 फीट ऊपर पानी बहने से आवाजाही ठप हो गई है.

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, गरियाबंद, धमतरी, कोंडागांव, बस्तर जिलों में आज भारी बारिश के साथ बिजली गिरने, बादल गरजने और आंधी चलने की संभावना जताई गई है। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बन सकता है, जिसके कारण छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर भारी बारिश और ओले भी गिर सकते हैं।