शैलेन्द्र सिंह, बिलासपुर। चिटफंड मामले में फंसे पूर्व सांसद अभिषेक सिंह को हाईकोर्ट से अंतिरम राहत मिल गई है. कोर्ट ने फिलहाल अभिषेक पर दर्ज 5 एफआईआर में गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. लेकिन कोर्ट ने यह भी कहा, कि जाँच में अभिषेक सिंह पुलिस का पूरा सहयोग करे.
आपको बता दे कि डॉ. रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह पर चिटफंड मामले में 5 एफआईआर दर्ज है. इस मामले की जाँच पुलिस की स्पेशल टीम कर रही है. मामला निचली अदालत से होते हुए उच्च न्यायलय तक पहुँचा. मामले में महीनों से सुनवाई चल रही है. बीते दिनों अभिषेक सिंह की याचिका पर सुनवाई करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया था. मंगलवार को जस्टिस आर. सामंत की बेंच में सुनवाई के बाद फैसला दिया गया.