रायपुर. राजधानी में महिला के साथ लाखों की उठाईगिरी का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला इलाज कराने और बेटी से मिलने सुकमा से रायपुर आई थी. वह ई-रिक्शा से पचपेड़ी नाका से गोलबाजार गई और वहां से फिर ऑटो से पचपेड़ी नाका आई. इस दौरान महिला के सोने की चेन, सोने का लॉकेट और 2 सोने के टॉप्स से भरा डिब्बा लेकर अज्ञात महिलाएं फरार हो गई. चोरी हुए जेवर की कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है. पीड़िता ने मामले की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में की है.

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला शहीद भगत सिंह वार्ड क्रमांक 02, सोडीपारा सुकमा की रहने वाली है और शासकीय हाईस्कूल मुतोण्डा सुकमा में टीचर हैं. 25 अगस्त को वह इलाज कराने के लिए रायपुर आई थी. न्यूरोलॉजिस्ट, लालगंगा बिजनेस पार्क से इलाज कराकर लगभग डेढ़ बजे ई-रिक्शा से कालीबाड़ी चौक रायपुर आई और वहां उतरकर अपनी बेटी नताशा साहू के साथ दूसरे आटो में बैठकर गोलबाजार सामान खरीदने के लिए आई. सामान खरीदकर कालीबाड़ी चौक आई.
करीब 03.45 बजे कालीबाड़ी चौक से पचपेड़ी नाका जाने के लिए फिर दूसरे आटो में सामान लेकर बैठी, तभी तीन और महिलाएं साथ में कालीबाड़ी चौक से आगे जाने के लिए बैठे. शिक्षिका अपनी बेटी के साथ पचपेड़ी नाका में लगभग 03.55 बजे उतर गए एवं आटो आगे चली गई. तभी अपने पास रखे हैण्डबैग (पर्स) को देखी तो पर्स के अंदर रखा ज्वेलरी डिब्बा नहीं था. डिब्बे में रखा एक नग सोने का पुराना चेन वजन 27.560 ग्राम, एक नग सोने का लॉकेट वजन 8.660 ग्राम, एक जोड़ी सोने की कान की बाली लगभग 06 ग्राम सोना चोरी हो गई थी. पीड़ित महिला की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें