अमेरिकी टैरिफ को लेकर PMO में पीएम मोदी की अध्यक्षता में बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में कई मंत्रालयों के मंत्री मौजूद हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में अमेरिका के 50% टैरिफ पर चर्चा के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी। वहीं बुधवार से अमेरिका में भारतीय उत्पादों पर 50% टैरिफ लगना शुरू हो जाएगा। इसे लेकर ट्रंप सरकार ने वहां नोटिस भी जारी कर दिए हैं। जारी नोटिस के मुताबिक 27 अगस्त की रात 12:01 बजे से यह टैरिफ लागू हो जाऐंगे।
PMO में पीएम मोदी की अध्यक्षता में बैठक शुरू हो गई है। पीएम मोदी के साथ बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल मौजूद हैं। इस बैठक में वाणिज्य और वित्त मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि ट्रंप के अतिरिक्त 25% टैरिफ से किस तरह निपटा जाए इस पर चर्चा चल रही है।
सरकार कर सकती है बड़े ऐलान
पीएम मोदी के अगुवाई में हो रही इस बैठक के बाद सरकार कुछ बड़े ऐलान कर सकती है, जो भारतीय निर्यातकों को राहत देने के साथ-साथ वैकल्पिक बाजारों की तलाश में मददगार हों. PM Modi की यह बैठक उनकी दो बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों, जापान और चीन की इस महीने के आखिर में होने वाली यात्रा से पहले हो रही है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार Indian Exportes के लिए आर्थिक राहत और खासतौर पर कामगारों की सुरक्षा कि लिए स्पेशल पैकेज का ऐलान कर सकती है. इसके साथ ही ट्रंप के टैरिफ अटैक के बीच तेजी के साथ वैकल्पिक बाजारों के तलाश और कारोबारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की कवायद भी तेज हुई है.
55% उत्पाद क्षेत्रों पर टैरिफ का असर
जानकारों के मुताबिक, Trump Tariff का असर अमेरिका के लिए होने वाले भारत के 55% उत्पाद क्षेत्रों के निर्यात पर हो सकता है. इसमें कपड़े, ज्वेलरी, लेदर प्रोडक्ट, खिलौने, केमिकल, मशीन टूल, प्लास्टिक, मरीन प्रोडक्ट्स शामिल हैं. इनमें से कई प्रोडक्ट ऐसे हैं जिनकी मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्शन में देश की बड़ी आबादी रोजगार पाती है. ट्रंप प्रशासन के भारत को लेकर किए गए ऐलान ने इन भारतीय उत्पादों को प्रतिस्पर्धा से बाहर कर दिया है, क्योंकि भारत के ज्यादातर प्रतिस्पर्धी देशों के उत्पाद भारत पर लागू 50% के मुकाबले 30 से 35% कम दरों पर उपलब्ध होंगे, जिससे इन भारतीय उत्पादों के लिए अमेरिकी बाजारों में टिके रहना नामुमकिन हो जाएगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक