Pushpa Impossible: मुंबई. सोनी सब का शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ अपनी प्रेरणादायक कहानी और भावनात्मक रूप से गहरे जुड़े किरदारों के कारण लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है. जैसे-जैसे पुष्पा (करुणा पांडे) अपने वकील बनने के सपने की ओर बढ़ रही है, वैसे-वैसे उसके सामने ऐसे नए इम्तिहान खड़े हो रहे हैं जो उसकी हिम्मत के साथ-साथ उसके सबसे करीबी रिश्तों की भी परीक्षा ले रहे हैं. हाल ही के एपिसोड्स में जुगल (अंशुल त्रिवेदी) और पुष्पा को कादम्बरी (बृंदा त्रिवेदी) की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार करते दिखाया गया.
Also Read This: देखिए ‘पुष्पा 2’ का प्रीमियर, इस रविवार 31 अगस्त, शाम 7 बजे सिर्फ अनमोल सिनेमा पर!

Pushpa Impossible
लेकिन कादम्बरी अपनी प्रेग्नेंसी का ड्रामा जारी रखती है और पुष्पा को हर तरफ से चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. वह दुखी प्रोफेसर शास्त्री को फिर से उम्मीद दिलाने और अपनी बेटी से रिश्ता सुधारने में मदद करती है. वहीं घर पर कादम्बरी की मौजूदगी से प्रार्थना (इंद्राक्षी कंजीलाल) की जिंदगी प्रभावित होने लगती है. इस बीच हालात तब और उलझ जाते हैं जब बापोदरा (जयेश भरभाया) का परिवार अस्थायी रूप से पुष्पा के घर रहने आ जाता है. यहां तक कि बापोदरा, प्रार्थना को वापस अपने साथ ले जाने का विचार भी करने लगते हैं, जिससे तनाव और बढ़ जाता है.
Also Read This: Ufff Yeh Siyapaa Trailer: बिना डायलॉग की डार्क कॉमेडी, ट्रेलर देख हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट
क्या पुष्पा इन सभी हालातों को एक साथ संभाल पाएगी? (Pushpa Impossible)
पुष्पा का किरदार निभाने वाली करुणा पांडे कहती हैं, “बापोदरा और सोनल का मेहमान बनकर घर आना, पुष्पा की ज़िंदगी में एक नया ड्रामा और कॉमेडी लेकर आता है. मुझे ऐसे पल निभाना बहुत पसंद है, जब मेरा किरदार अचानक आई अव्यवस्था के बीच घर को संभालने की कोशिश करता है. यह चुनौतीपूर्ण भी है और मज़ेदार भी कि कैसे पुष्पा हर स्थिति को संभालती है, साथ ही नए मेहमानों और उनके रिश्तों के आने से घर के भीतर पैदा होने वाले भावनात्मक समीकरणों को दिखाना भी. दर्शक ज़रूर उस हास्य और तनाव से जुड़ेंगे, जो बिना बुलाए आए मेहमानों के कारण पैदा होता है.”
Also Read This: कमाई के लिए दूसरों का मजाक नहीं उड़ाया जा सकता: सुप्रीम कोर्ट ने समय रैना और रणवीर को लगाई फटकार, कहा- ‘अपने यूट्यूब चैनल्स पर मांगें माफी’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें