स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज तो 1-1 से बराबरी पर खत्म हो गई, और अब तीन मैच के टेस्ट सीरीज की बारी है, जिसे लेकर दोनों ही टीम तैयारी में जुटी हुई हैं.

टी-20 सीरीज में जहां साउथ अफ्रीका ने आखिरी मुकाबले में जीत हासिल करके टीम इंडिया को बता दिया है कि वो पूरी तैयारी में हैं, ऐसे में टीम इंडिया भी टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका को हल्के में नहीं लेना चाहेगी, ऐसे में टीम इंडिया के इस स्टार खिलाड़ी के टीम से बाहर हो जाने पर टीम को बड़ा झटका माना जा सकता है,  क्योंकि भारतीय टीम में जो काम बल्लेबाजी में विराट कोहली करते हैं गेंदबाजी में कुछ वैसा ही काम टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह करते हैं.

जसप्रीत बुमराह टेस्ट सीरीज से बाहर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर हो गए हैं, जसप्रीत बुमराह के पीठ के निचले हिस्से में मामूली फ्रैक्चर है, जिसके चलते वो टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर टीम इंडिया के दूसरे तेज गेंदबाज उमेश यादव को मौका दिया गया है.

बीसीसीआई ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह के पीठ के निचले हिस्से में हल्का फ्रैक्चर है, जिसके चलते वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज से बाहर हो गए हैं, बुमराह के चोट का पता रोजमर्रा की जांच में चला है. अब बुमराह एनसीए में अपनी चोट पर काम करेंगे साथ ही बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। जसप्रीत बुमराह की जगह पर टीम में उमेश यादव को जगह दी गई है.

घरेलू सीरीज खेलने का बढा इंतजार

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला 2 अक्टूबर से खेला जाएगा, दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से, और तीसरा मुकाबला 19 अक्टूबर से होगा.

जसप्रीत बुमराह एक बार फिर से घरेलू सीरीज से बाहर हो गए हैं, इसके साथ ही भारत में टीम इंडिया से टेस्ट मैच खेलने का इंतजार बुमराह का और बढ़ गया है, जसप्रीत बुमराह ने अब तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 62 विकेट हासिल किए हैं, और ये सभी मुकाबला भारत के बाहर खेले हैं.