कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत से मुलाकात और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नाम की चर्चाओं पर शिवराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री ने अपने हाथ जोड़ते हुए कहा है कि पीएम मोदी ने कृषि कल्याण ग्रामीण विकास का दायित्व सौंपा है। ऐसे में उनके रोम रोम में खेती और हर सांस में किसान है। कृषि लाभ का धंधा कैसे बने, यही मेरा उद्देश्य है। मेरे मंत्रालय में किसानों का विकास का लक्ष्य चिड़ियां की आंख की तरह दिख रहा है। इसके अलावा उन्हें कुछ नहीं कहना है।

दरअसल, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 64वीं अखिल भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान कार्यकर्ता गोष्ठी में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की रेस में नाम होने के सवाल पर बड़ा बयान दिया। शिवराज सिंह ने कहा कि मुझे। प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि और किसान कल्याण मंत्री बनाया है। यह मेरा दायित्व है और इस समय मेरे हर रोम रोम में खेती और हर सांस में किसान है।

ये भी पढ़ें: 14 और 15 सितंबर को दिल्ली में ‘रबी कॉन्फ्रेंस’: केंद्रीय मंत्री शिवराज बोले- कृषि क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा है भारत, रबी फसलों के उत्पादन को बेहतर बनाने होगा मंथन

यही पूजा मैं करते रहना चाहता हूं

केंद्रीय कृषि मंत्री ने आगे कहा कि चिड़ियां की आंख की तरह एक ही लक्ष्य है मेरा कृषि का उत्पादन कैसे बढ़े और ग्रामीण क्षेत्र का विकास कैसे हो। इसके अलावा ना मैंने कभी सोचा है और ना मैंने कभी कहा है और ना मैं कभी सोच सकता हूं। मैं कृषि और ग्रामीण विकास की पूजा की तरह काम कर रहा हूं। किसान की सेवा मेरे लिए भगवान की पूजा है, यही पूजा मैं करते रहना चाहता हूं।

ये भी पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान बनेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष! बंद कमरे में संघ प्रमुख मोहन भागवत से 45 मिनट हुई बातचीत

संघ प्रमुख से 45 मिनट तक हुई थी चर्चा

केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान की रविवार शाम में आरएसएस के सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत के साथ बैठक हुई। बीजेपी सूत्रों के अनुसार, ये बैठक दिल्ली के झंडेवालान स्थित संघ कार्यालय केशवकुंज में हुई। जहां दोनों के बीच करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई। जिसके बाद से बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नाम की चर्चा तेज हो गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H