अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार रात जैन साध्वी के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई। जैन मंदिर से उपाश्रय जाते समय एक व्यक्ति ने भीड़भाड़ वाली सड़क पर साध्वी से बदसलूकी की। घटना का वीडियो और आरोपी का फोटो समाज के लोगों ने पुलिस को सौंपा है। जैन समाज में आक्रोश है और मंदिरों के पास सुरक्षा बढ़ाने की मांग उठाई गई है।

बता दें कि जैन समाज का प्रमुख पर्व पर्युषण चल रहा है। इसी दौरान नमक मंडी क्षेत्र में साध्वी मंदिर से उपाश्रय जा रही थीं। तभी अल्पसंख्यक समुदाय का दिखने वाला बुजुर्ग उनसे छेड़छाड़ कर फरार हो गया। समाज के लोगों ने उसे पकड़ भी लिया था, लेकिन थोड़ी देर बाद छोड़ दिया। इसके बाद आरोपी भाग निकला।
घटना की शिकायत खारा कुआं थाने में श्रीपाल राजावत और ऋषभ देव जी छगन लाल जी पेढ़ी की ओर से दर्ज कराई गई है। पुलिस को आरोपी का फोटो और वीडियो उपलब्ध करवाया गया है।
एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें