नरेश शर्मा,रायगढ़। सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिनमें इंसान और जानवरों के बीच का रिश्ता नजर आता है। लेकिन हर बार यह रिश्ता सुखद नहीं होता, कई बार यह बेहद खतरनाक भी साबित हो जाता है। ऐसा ही एक ताजा मामला रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लॉक के नवापारा टेड़ा जंगल से सामने आया है। यहां हाथियों के झुंड का वीडियो बना रहे बाइक सवारों को अचानक एक हाथी ने दौड़ा दिया।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाथी जैसे बाइक सवारों को खदेड़ने के इरादे से जंगल से बाहर आया हो। गनिमत रही कि घबराए युवक किसी तरह बाइक तेजी से भगाकर मौके से भाग निकले। यह घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें VIDEO

इस वीडियो को देखकर भले ही कुछ लोगों को हंसी आ जाए, लेकिन असल में यह स्थिति बेहद गंभीर है। आए दिन खबरें आती रहती हैं कि हाथी जब इंसानी बस्तियों के नजदीक पहुंच जाते हैं तो भगदड़ और हादसे होते हैं। ऐसे टकराव में न सिर्फ लोग घायल होते हैं, बल्कि कई बार हाथियों को भी चोट लगती है।

विशेषज्ञ मानते हैं कि हाथी-मानव संघर्ष के पीछे कई कारण हैं। जंगलों के बीच से गुजरती सड़कें और इंसानी गतिविधियां इसका बड़ा कारण बनती हैं। इस वीडियो में भी साफ दिखता है कि सड़क पर मौजूदगी ने इंसान और हाथी को आमने-सामने ला दिया।

ऐसे हादसों से बचने के लिए जरूरी है कि हाथियों के प्राकृतिक मार्गों और उनके रहने वाले क्षेत्रों को संरक्षित रखा जाए। साथ ही, लोगों को भी समझना होगा कि जंगली जानवरों से छेड़छाड़ या नजदीक जाने की कोशिश न सिर्फ खतरनाक है बल्कि जानलेवा साबित हो सकती है।

फिलहाल राहत की बात यह है कि बाइक सवार युवक सुरक्षित हैं, लेकिन यह घटना सभी के लिए चेतावनी है कि जंगल और उसके वासी हाथियों का सम्मान करना ही सबसे सही रास्ता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H