हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में लगातार दूसरे दिन भी आरटीओ ने बड़ी कार्रवाई की। बेतरतीब खड़ी व नियम तोड़ने वाली बसों पर एक्शन लिया गया है। RTO की टीम ने झाबुआ टावर और पटेल ब्रिज पर लोक परिवहन और स्कूल बसों की चेकिंग की। शहर में अब तक 28 बसों को जब्त किया गया है।
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) की टीम लगातार दूसरे दिन सड़कों पर उतरी और बेतरतीब खड़ी व नियम तोड़ने वाली बसों पर कार्रवाई की। सोमवार को राजकुमार ब्रिज और वल्लभनगर क्षेत्र से 10 बसें जब्त की गईं। इसके साथ ही दो दिनों में अब तक कुल 28 बसें जप्त की जा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: गले में समस्याओं की माला पहन जनसुनवाई में पहुंचा शख्स: कलेक्टर नहीं मिले तो एसडीएम को दिया आवेदन, 15 दिनों में निराकरण न होने पर दी ये चेतावनी

इस दौरान वाहनों के फिटनेस, परमिट, बीमा, PUC और टैक्स सर्टिफिकेट की जांच की गई। बसों में ओवरलोडिंग और अधिक किराया वसूलने की शिकायतों की भी पड़ताल हुई। अधिकारियों ने चेकिंग के दौरान यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के लिए जागरूक किया और वाहन मालिकों से HSRP नंबर प्लेट लगवाने की अपील की। साथ ही स्पीड गवर्नर और वाहन की गति सीमा का भी परीक्षण किया गया।
ये भी पढ़ें: पन्ना में चरमराई शिक्षा व्यवस्था: चपरासी का पद खाली तो बच्चों से करवाई सफाई, टॉयलेट भी कराया साफ
बिना परमिट, दस्तावेज़ों की कमी, क्षमता से अधिक सवारियां भरने और निर्धारित स्थानों के बजाय मनमाने तरीके से बसें खड़ी करने पर कार्रवाई की गई। राजकुमार ब्रिज और वल्लभनगर इलाके से 10 बसें जब्त कर थाने ले जाई गईं। RTO विभाग ने ट्रैवल्स और बस संचालकों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि वे बसों का संचालन केवल निर्धारित स्थान से ही करें। यदि नियमों का उल्लंघन किया गया तो आगे भी बसें जब्त की जाती रहेंगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें