रायपुर। बस ओनर फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के सदस्यों ने मंगलवार को मंत्री केदार कश्यप से भेंट की और उन्हें परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर फेडरेशन के सदस्यों ने सौजन्य भेंट भी प्रस्तुत की।

भेंट में प्रमुख रूप से संजय श्रीवास्तव (भाजपा), संरक्षक बस एसोसिएशन एवं अध्यक्ष नागरिक आपूर्ति निगम, छत्तीसगढ़ शासन, उपस्थित रहे। इसके अलावा बस संचालक गण भी मौजूद थे, जिनमें भावेश दुबे, नवशरण गरचा, जसविंदर साहनी, नवप्रीत गरचा, अजय गिल, अभिनीत शुक्ला और शैलेन्द्र भदौरिया (जगदलपुर) शामिल थे।