दरभंगा। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव की आहट के बीच कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा का जनसमर्थन बढ़ता जा रहा है। बुधवार को यात्रा का 11वां दिन दरभंगा से शुरू होगा। राहुल गांधी सुबह जीवछ घाट स्थित कैंप से निकले और करीब 30 किलोमीटर का सफर तय करते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे। यात्रा के दौरान सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, जगह-जगह स्वागत करने के लिए मंच बनाए गए है।
ये लोग आज देंगें राहुल का साथ
इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी। प्रियंका ने मंगलवार को यात्रा को जॉइन किया था। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी एनएच-57 पर बौरार के पास सुबह 10:30 बजे यात्रा में शामिल होंगे। इसके अलावा बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य, कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी काफिले के साथ रहेगे।
ये है यात्रा का रूट
यात्रा का रूट जीवछ घाट से शुरू होकर गंगवाड़ा, चुनाभट्ठी, लक्ष्मीसागर फ्लाईओवर, भंडार चौक, बाघ मोड़, कादिराबाद, बाजार समिति होते हुए गायघाट पहुंचा। दोपहर में सभी नेताओं ने जारंग हाई स्कूल में विश्राम करेंगे। शाम 4 बजे यात्रा जीरो माइल, मुजफ्फरपुर से आगे बढ़ेगी और इसके बाद सीतामढ़ी के डुमरा एयरपोर्ट पर रात में रुकेंगे।
कई रूट डायवर्ट किए गए
यात्रा के कारण दरभंगा और मुजफ्फरपुर में कई रूट डायवर्ट किए गए। बिजली मोड़ से लेकर भंडार चौक, दिल्ली मोड़ से बाघ मोड़ और बाजार समिति रोड पर कॉमर्शियल वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रही। आम वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए। राहुल गांधी की यह यात्रा न सिर्फ कांग्रेस के लिए बल्कि बिहार की राजनीति के लिए भी बेहद अहम मानी जा रही है। जनसैलाब और बड़े नेताओं की मौजूदगी से यह साफ है कि विपक्ष पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतर चुका है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें