पटना। बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को राज्य के 13 जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों के दौरान इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, 26 जिलों में आसमान साफ रहेगा और लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हो सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, जिन क्षेत्रों में बारिश नहीं होगी वहां अधिकतम तापमान 1 से 2 डिग्री तक बढ़ सकता है।

लो-प्रेशर एरिया बनने की संभावना

मंगलवार को मुंगेर, गोपालगंज और नवादा में बारिश दर्ज की गई। राजधानी पटना में बादल तो छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 27 अगस्त के बाद बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर एरिया बनने की संभावना है। इसका असर बिहार के मौसम पर पड़ेगा और 28 व 29 अगस्त को कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

बाढ़ की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई

राज्य में बाढ़ की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अब तक 10 जिलों में 17 लाख 62 हजार से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं। भागलपुर में सबसे ज्यादा असर है, जहां 343 गांवों के 4.16 लाख लोग बाढ़ से जूझ रहे हैं। बेगूसराय के 187 गांवों में 3.15 लाख, भोजपुर के 168 गांवों में 2.55 लाख और मुंगेर के 218 गांवों में 2.50 लाख लोग प्रभावित हैं। वैशाली के 76 गांवों में 2.28 लाख, खगड़िया में 1.40 लाख, पटना में 1 लाख से अधिक और सारण जिले में 42 हजार से अधिक लोग प्रभावित हैं। गंगा और उसकी सहायक नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं। प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य तेज किए जा रहे हैं।

सामान्य से 27% कम बारिश हुई

इसके बावजूद राज्य में अब तक सामान्य से 27% कम बारिश हुई है। आंकड़ों के अनुसार, बिहार में जहां अब तक 741 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, वहीं सिर्फ 544 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। सोमवार को गया में 76 मिमी, रोहतास में 70 मिमी, वैशाली में 21 मिमी, सीवान में 20 मिमी और शेखपुरा में 19 मिमी बारिश दर्ज हुई।

28 अगस्त से बारिश की उम्मीद

पटना में आज मौसम शुष्क रहेगा। दिन का तापमान 34 से 36 डिग्री और रात का तापमान 26 से 27 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। हालांकि, 28 अगस्त से राजधानी में भी बारिश की उम्मीद है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें