भोपाल। Mp weather: मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम कमजोर पड़ने के कारण बुधवार, 27 अगस्त को प्रदेश के किसी भी जिले में भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, ज्यादातर जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है। हालांकि, 28 अगस्त से नया सिस्टम एक्टिव होने के साथ दक्षिणी मध्य प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश शुरू हो सकती है।
मंगलवार को रतलाम में करीब सवा इंच बारिश दर्ज की गई, जबकि जबलपुर के बरगी डैम के 9 और नर्मदापुरम के तवा बांध के 3 गेट खुले रहे। नर्मदापुरम, उज्जैन, दमोह, खजुराहो, नौगांव और उमरिया में भी हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि मंगलवार को एक मानसून टर्फ के कारण कई जिलों में हल्की बारिश हुई। बुधवार को यह टर्फ प्रदेश से दूर रहेगी, जिससे तेज बारिश की संभावना नहीं है। लेकिन 28 अगस्त से सिस्टम के फिर से स्ट्रांग होने की उम्मीद है।
प्रदेश में अब तक औसत 35.6 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य 29 इंच से 6.6 इंच ज्यादा है। प्रदेश का औसत बारिश कोटा 37 इंच है, जिसका 96 प्रतिशत हिस्सा पूरा हो चुका है। मात्र 1.4 इंच बारिश और होने पर इस साल का कोटा पूरा हो जाएगा। पिछले साल 44 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें