STF ने गुरुग्राम में मुठभेड़ के बाद 5 शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, ये शूटर मशहूर हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया (Rahul Fazilpuria) की हत्या की योजना बनाकर आए थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों का संपर्क विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टरों से था. STF को इस साजिश का पहले से इनपुट मिला था, जिसके बाद एक्शन लिया गया. बताया जा रहा है कि ये शूटर बिना नंबर प्लेट की इनोवा कार में सवार होकर घूम रहे थे. गौरतलब है कि इससे पहले भी राहुल फाजिलपुरिया पर हमला हो चुका है. जुलाई में लखनऊ में उन पर बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग की थी, लेकिन उनकी कार तेज रफ्तार से निकल जाने के कारण वह बाल-बाल बच गए थे.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
विनोद उर्फ पहलवान, पुत्र राजपाल, निवासी लोहा माजरा (झज्जर)
पदम उर्फ राजा, पुत्र साहिब सिंह, निवासी लोहा माजरा (झज्जर)
आशीष उर्फ आशु, पुत्र श्री देव, निवासी सोनीपत
गौतम उर्फ गोगी, पुत्र अमन सिंह, निवासी दीपलपुर (सोनीपत)
शुभम उर्फ काला, पुत्र रोहतास, निवासी जाजल (सोनीपत)
STF को इन बदमाशों की गतिविधियों का पहले से इनपुट मिला था. बताया जा रहा है कि सभी आरोपी विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टरों से संपर्क में थे और बिना नंबर प्लेट की इनोवा कार में सवार होकर घूम रहे थे.
गौरतलब है कि 14 जुलाई 2025 को गुरुग्राम की दक्षिणी परिधीय सड़क (SPR) पर भी राहुल फाजिलपुरिया पर हमला हुआ था, जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे. इससे पहले जुलाई में ही लखनऊ में भी उन पर फायरिंग हो चुकी है. STF का मानना है कि ताजा कार्रवाई उसी कड़ी का हिस्सा है.
पुलिस पर शुरू की फायरिंग
पुलिस को सूचना मिली थी कि विदेश में बैठे गैंगस्टर दीपक नांदल और रोहित सिरधानिया, सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया की हत्या की साजिश रच रहे हैं. इसी आधार पर गुरुग्राम STF और स्थानीय पुलिस की करीब आधा दर्जन क्राइम यूनिट्स ने पटौदी रोड स्थित वजीरपुर इलाके में ट्रैप लगाया. इस दौरान बिना नंबर प्लेट की एक इनोवा कार संदिग्ध लगी. टीम ने जैसे ही गाड़ी रोकने की कोशिश की, उसमें बैठे हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में चार बदमाशों के पैरों में गोली लगी और पाँच लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.
अस्पताल में भर्ती चार शूटर
पुलिस को सूचना मिली थी कि विदेश में बैठे गैंगस्टर दीपक नांदल और रोहित सिरधानिया, सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया की हत्या की साजिश रच रहे हैं. इसी आधार पर गुरुग्राम STF और स्थानीय पुलिस की करीब आधा दर्जन क्राइम यूनिट्स ने पटौदी रोड स्थित वजीरपुर इलाके में ट्रैप लगाया. इस दौरान बिना नंबर प्लेट की एक इनोवा कार संदिग्ध लगी. टीम ने जैसे ही गाड़ी रोकने की कोशिश की, उसमें बैठे हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में चार बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं एक शूटर गौतम उर्फ गोगी को पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया और थाने ले जाया गया. फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले की आगामी जांच जारी है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक