प्रयागराज. यूपी के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति है. गंगा और यमुना का जलस्तर और बढ़ रहा है, जो टेंशन का सबब बन रहा है. 24 घंटे में गंगा नदी का फाफामऊ में 260 सेमी और छतनाग में 104 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ा है. वहीं नैनी में यमुना का जलस्तर 24 घंटे में 97 सेमी बढ़ा है. एक बार फिर से आपदा तंत्र को अलर्ट कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- ‘मैं चोर नहीं हूं’… चीखता रहा युवक, खंभे से बांधकर पीटते रहे लोग, तालिबानी सजा देने का VIDEO वायरल

बता दें कि एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. सुबह 8 बजे गंगा का फाफामऊ में जलस्तर 83.42 मी, छतनाग में सुबह 8 बजे 83.12 मीटर दर्ज किया गया था. वहीं नैनी में यमुना का जलस्तर 83.82 मीटर दर्ज किया गया. दोनों नदियां डेंजर लेवल से 84.734 से एक मीटर नीचे है. सिंचाई विभाग के कंट्रोल रूम से लगातार मॉनिटरिंग जारी है. NDRF, SDRF और जल पुलिस की तैनाती की गई.

इसे भी पढ़ें- सैलरी नहीं घूस से ही पेट भरेगा! CBI ने नारकोटिक्स के 2 इंस्पेक्टर समेत 3 को दबोचा, जानिए किस नाम से की थी 10 लाख की वसूली ?

वहीं बढ़ते जलस्तर से सबसे ज्यादा असर गंगा और यमुना के तटीय इलाकों में दिखने लगा है. नागवासुकी, बेली कछार, सलोरी, बघाड़ा, राजापुर और बदरा सुनौटी जैसे इलाके एक बार फिर से बाढ़ की चपेट में आने वाले हैं. इन क्षेत्रों के लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है.