अमित कोड़ले, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के सारणी नगर पालिका क्षेत्र के बगड़ोना इलाक़े से बड़ी खबर सामने आई है। बीती रात शराब के नशे में धुत एक तेज रफ़्तार ट्रक चालक ने सड़क पर बैठे मवेशियों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में 6 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए। 

READ MORE: निजी अस्पताल की लापरवाही से युवती की गई जान: बिजली जाने से ऑक्सीजन सप्लाई बंद, मरीज ने तोड़ा दम, परिजन बोले- मौत के बाद भी मंगवाते रहे दवाइयां

यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम के साथ मिलकर घायल मवेशियों का इलाज कराया। लोगों का कहना है कि नगर पालिका परिषद की लापरवाही इस घटना के लिए ज़िम्मेदार है, क्योंकि सड़कों पर आवारा मवेशियों को लेकर नपा ने अब तक कोई ठोस इंतज़ाम नहीं किए हैं।

READ MORE: इंदौर में RTO की बड़ी कार्रवाई: बेतरतीब खड़ी और नियम तोड़ने वाली बसों पर एक्शन, 28 गाड़ियां जब्त

फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से सड़कों पर मवेशियों की समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H